Sliva: हम जो भी चीज खाते हैं, उसे निगलने में लार की बेहद अहम भूमिका होती है. जब हम कोई चीज खाते हैं तो लार ग्रंथियां लार छोड़ती हैं और यह लार उस भोजन में मिक्स हो जाती है, जिससे भोजन निगलने में आसानी होती है. हमारे मुंह में बार समय लार बनती रहती है. क्या आप जानते हैं हम एक दिन में कितनी लार बनाते हैं? इस लेख में हम चर्चा करने जा रहे हैं कि एक व्यक्ति प्रत्येक दिन कितनी लार बना सकता है.


लार का उत्पादन


Laledentists वेबसाइट के अनुसार, कोई भी व्यक्ति प्रति मिनट औसतन लगभग 0.5 मिलीलीटर लार बनाता है. एक दिन में 0.5 मिलीलीटर प्रति मिनट को 24 घंटे से गुणा करें, तो यह 720 मिलीलीटर के बराबर होता है. चूंकि औसत व्यक्ति एक दिन में 720 मिलीलीटर लार बनाता है, इसे एक वर्ष में 360 दिनों से गुणा करें तो यह 262.8 लीटर के बराबर होता है. 


अपनी जिंदगी में एक व्यक्ति कितनी लार बनाता है?


वेबसाइट के मुताबिक, इंसान का औसत जीवन काल 80 वर्ष है, इसलिए हम यह मान सकते हैं कि आप अपने जीवनकाल में लगभग 21,024 लीटर थूक का बनाते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इतनी लार से एक छोटे से स्विमिंग पूल को भरा जा सकता है.


कैसे उत्पन्न होती है लार?


हमारी ग्रंथियां गाल के अंदर, मुंह के नीचे और जबड़े के नीचे व मुंह के सामने स्थित होती हैं. लार का उत्पादन कई कारणों से हो सकता है. खाने के लिए कुछ स्वादिष्ट या हवा में कुकीज़ की गंध के बारे में सोचा जाना ही हमारे मुंह में पानी लाने के लिए काफी है. हम जिस प्रकार का भोजन करते हैं, केवल उसकी गंध से ही लार उत्पन्न हो जाती है.


लार के फायदे


लार दांतों के लिए भी अच्छी होती है. यह मुंह को नम और आरामदायक बनाए रखती है. यह आपको चबाने, चखने और निगलने में मदद करती है. इसकी मदद से दांतों पर फंसे भोजन के बचे हुए कणों को हटाया जाता है और यह मुंह में संक्रमण से लड़ने में भी मदद करती है. 


यह भी पढ़ें - अच्छा इंसान बनना जरूरी है या पढ़ाई में अच्छे नंबर लाना, ChatGPT का जवाब पढ़िए