जो चिप्स का पैकेट आप 20 रुपये में खरीदते हैं वो दुकानदार को कितने रुपये का पड़ता है? ये रहा जवाब
आज हम आपको बताएंगे कि आप जो पैकेट 5, 10 या 20 रुपये में खरीदते हैं, वह दुकानदार को कितने का पड़ता है. हालांकि, इनमें कोई लंबी-चौड़ी कमाई नहीं होती है. आइए जानते हैं.
Facts Related to Chips: भारत में चिप्स का स्नैक्स के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. कोई भी पार्टी या पिकनिक, बिना चिप्स के अधूरी रहती है. पैकेट में बंद चिप्स भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला फूड प्रोडक्ट्स में से एक है. घर से निकलते ही आपको जो सबसे पहली शॉप मिलेगी, उसपर चिप्स के पैकेट जरूर डिस्प्ले किए हुए मिलेंगे. बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को चिप्स खाना पसंद होता है. क्या आप जानते हैं चिप्स का एक पैकेट दुकानदार को कितने का पड़ता है?
मार्केट में 5 रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये से लेकर बड़े फैमिली पैक में चिप्स उपलब्ध हैं. आप दुकान पर जाते हैं और 5, 10 या 20 रुपये देकर चिप्स का पैकेट खरीद लेते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आप जो पैकेट 5, 10 या 20 रुपये में खरीदते हैं, वह दुकानदार को कितने का पड़ता है.
इतने का पड़ता है एक पैकेट
बाजार में Lays और Bingo के चिप्स ज्यादा देखने को मिलते हैं. इनके अलावा भी मार्केट में कई कंपनियों ने अपने चिप्स उतार रखे हैं. चिप्स के एक पैकेट पर दुकानदार को कितनी बचत होती है, इस बारे में हमने किराने वाले भैय्या से बात की. उन्होंने बताया कि अगर बात करें चिप्स के 20 रुपये वाले पैक की, तो यह दुकानदार को करीब 18 रुपये का पड़ता है. अगर बात करें 10 वाले पैकेट की, तो यह करीब 9 रुपये का पड़ता है. अब अगर बात करें चिप्स के सबसे ज्यादा बिकने वाले पैक, यानी 5 रुपये वाले पैकेट की तो यह 4.50 रुपये के करीब पड़ता है.
10% का होता है मुनाफा
इसका मतलब यह है कि चिप्स के एक पैक पर दुकानदार को करीब 10% का मुनाफा होता है. यानी दुकानदार को 5 रुपये वाले पैकेट पर 50 पैसे, 10 वाले पर 1 रुपया और 20 वाले पैकेट पर 2 रुपये की बचत होती है. हालांकि, कुछ लोकल कंपनी के चिप्स भी आते हैं, जिनमें दुकानदार को करीब 10 से 15 प्रतिशत का मुनाफा होता है.
यह भी पढ़ें - प्रदूषित शहरों की हवा है जानलेवा, सिर्फ इतने साल ऐसे शहरों में रहने से हो सकता है कैंसर- रिपोर्ट