पीपल के पेड़ की जैसे ही बात आती है, हमारे दिमाग में सबसे पहले बचपन की वो कहानियां घूमने लगती हैं जिसमें चुड़ैल या भूत हुआ करते थे. हालांकि, इससे इतर देखें तो पीपल का पेड़ ऑक्सीजन की मशीन माना जाता है. इस पेड़ से भारी मात्रा में ऑक्सीजन निकलता है, यही वजह है कि हिंदू धर्म में इसे जीवन का पेड़ यानी पवित्र पेड़ माना जाता है और इसकी पूजा की जाती है. खैर, आज हम इसके आध्यात्मिक या वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर नहीं, बल्कि इस बात पर चर्चा करेंगे कि आखिर ये पेड़ दीवारों की दरारों में अपने आप कैसे उग जाता है.
कैसे दीवारों पर उगता है पीपल
जैसा की हमने ऊपर बताया कि पीपल का पेड़ जीवन का पेड़ माना जाता है. यानी इससे ऑक्सीजन भरपूर मात्रा में निकलती है. वहीं इस पौधे के बीज में इतनी जान होती है कि ये आसानी से कहीं भी उग सकता है. यही वजह है कि जब कोई पक्षी इसके बीज को खा कर दीवार पर पॉटी कर देती है तो बीज इस पॉटी के अंदर से भी उग जाता है. इसे उगने के लिए बेहद कम पानी और मिट्टी की जरूरत है. गर्मियों के मौसम में ये पौधा और तेजी से उगता है.
घरों से दूर क्यों लगाना चाहिए ये पौधा
एक्सपर्ट्स मानते हैं कि ये पेड़ भले ही कितना भी अच्छा क्यों ना हो, लेकिन इसे घरों से थोड़ा दूर ही लगाना चाहिए. दरअसल, इस पेड़ की जड़े काफी दूर तक फैलती हैं. ऐसे में अगर ये पेड़ आपके घर के आसपास रहा तो इसकी जड़ें आपके घर की दीवारों और फर्श के नीचे फैल जाएंगी और इससे होगा ये कि आपके घरों की दीवारों में दरारें पड़ जाएंगी. यही वजह है कि लोग जैसे ही घर के आसपास पीपल का पेड़ देखते हैं उसे तुरंत उखाड़ देते हैं.
ये भी पढ़ें: क्या है स्काई बस सर्विस? भारत में जल्द शुरू होने जा रहे इस सिस्टम के बारे में यहां जानिए सबकुछ