(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Oleander Flower: ओलियंडर का फूल होता है जहरीला?, क्या सच में इसे खाने से हो सकती है मौत
फूल अपनी खूबसूरती के कारण जाना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि साउथ में एक ऐसा फूल भी पाया जाता है, जो बहुत जहरीला होता है. मंदिरों में चढ़ाने वाले इस फूल को खाने से इंसान की मौत भी हो सकती है.
फूल अपनी खूबसूरती की वजह से हर किसी को आकर्षित करता है. लेकिन जरूरी नहीं है कि जो फूल खूबसूरत होगा, वो सुगंधित भी होगा. कुछ फूल खूबसूरत होने के साथ ही जहरीले भी होते हैं. इतना ही नहीं इन फूलों को खाने से इंसान की मौत भी हो सकती है. आज हम आपको एक ऐसे ही फूल ओलियंडर के बारे में बताने वाले हैं. जानिए ये फूल कहां पाया जाता है और ये कितना जहरीला है.
ओलियंडर का फूल
ओडियंडर के फूल जहरीला माना जाता है. अभी हाल ही में केरल में ओलियंडर का फूल खाने से 24 साल की एक नर्स की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद केरल सरकार सख्त हुई थी और सरकार ने राज्य के 2 हजार मंदिरों में इस फूल के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया था. दरअसल गुलाबी रंग का यह फूल अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. इसका इस्तेमाल भी सबसे ज्यादा मंदिरों में पूजा के लिए किया जाता है. यही कारण है कि केरल सरकार ने मंदिरों में इसके इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
बता दें कि ओलियंडर को लेकर कई एक्सपर्ट पहले भी अलर्ट रहने की सलाह दे चुके हैं. इसका फूल, तना और पत्तियां तीनों ही इंसान को अलग-अलग तरह से नुकसान पहुंचा सकती हैं. सबसे ज्यादा ओलियंडर फ्लॉवर और इसकी पत्तियों को मंदिरों में सजाने और पूजा में चढ़ाने में इस्तेमाल किया जाता है. वहीं दक्षिण के मंदिरों में इसका काफी इस्तेमाल किया जाता है. वेबएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक इसे इसमें मौजूद केमिकल खतरनाक बनाता है. इस पौधे में ग्लायकोसाइड नाम का केमिकल पाया जाता है, जो जहरीला होता है. इसका सीधा असर हार्ट और पेट पर होता है. यह केमिकल शरीर में पहुंचते ही दिल की धड़कन को धीमा करने लगता है. जिस कारण इंसान की मौत हो जाती है.
वेबएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक इस फूल को खाना ही नहीं इसका रस भी स्किन पर चकत्ते पैदा कर सकता है. इसकी पत्ती को चबाना या इसके बीज खाना जानलेवा हो सकता है. यह किसी भी रूप में सुरक्षित नहीं है. विशेषज्ञों के मुताबिक इसका रस का असर स्किन प्रॉब्लम्स की वजह बन सकता है. यही कारण है कि इसके फूल, पत्ती या तने का इस्तेमाल जान का जोखिम बढ़ाता है.
शरीर पर इसका बुरा असर
बता दें कि ओलियंडर सिर्फ हार्ट और स्किन ही नहीं शरीर के कई हिस्सों को नुकसान पहुंचाता है. इससे आंखों की रोशनी भी जा सकती है. डायरिया, भूख न लगना, पेट में दर्द होना, डिप्रेशन, बेचैनी के कारण कुछ समझ नहीं आना, बेहोशी, और सिरदर्द जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं. अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की रिपोर्ट के मुताबिक ओलियंडर का इस्तेमाल कई बीमारियों में दवाओं के तौर पर होता है. इसमें अस्थमा, मिर्गी, पीरियड्स्, मलेरिया, रिंगवर्म शामिल है.
ये भी पढ़ें: Ants Fly: बारिश के बाद कई चींटों के पंख क्यों उग जाते हैं? क्या ये उड़ने वाले कीड़े होते हैं क्या?