कितनी जल्दी जमीन से आसमान में पहुंच जाता है फाइटर प्लेन? जान लीजिए जवाब
फाइटर प्लेन को उसकी तेज स्पीड और मारक क्षमता के लिए जाना जाता है, लेकिन क्या कभी आपके मन में भी ये सवाल आया है कि एक फाइटर प्लेन को जमीन से आसमान तक पहुंचने में कितना समय लगेगा?
आज के समय में फाइटर प्लेन लगभग हर देश के पास है. फाइटर प्लेन युद्ध या रक्षा के लिए डिजाइन किए गए होते हैं, आज के समय में ये युद्धों का अहम हिस्सा बन चुके हैं. इन विमानों की गति, क्षमता और उड़ान की खासीयतें बहुत खास होती हैं. कई लोगों के मन में सवाल उठता है कि किसी फाइटर प्लेन का जमीन से आसमान तक पहुंचने में कितना समय लगता है. तो चलिए इन सवालों के जवाब जान लेते हैं.
यह भी पढ़ें: स्पेस में कितने दिन का खाना लेकर चलते हैं एस्ट्रोनॉट्स? फंसने पर आता है काम
फाइटर प्लेन की टेक ऑफ की स्पीड क्या होती है?
फाइटर प्लेन के लिए टेक-ऑफ यानी जमीन से आसमान की ओर उड़ान भरना बहुत ही टेक्नीकल प्रोसेस है. इसमें विमान के इंजन की शक्ति, हवा का दबाव, रनवे की लंबाई और विमानों की डिजाइन सभी खास रोल प्ले करते हैं. फाइटर प्लेन्स को खासतौर पर तेज स्पीड और कम दूरी पर उड़ान भरने के लिए डिजाइन किया जाता है ताकि वो जल्दी से दुश्मन के इलाके में घुसकर हमला कर सकें.
यह भी पढ़ें: AFSPA पर मणिपुर में बवाल, जानें इस कानून से सेना के जवानों को किन चीजों की मिलती है छूट?
बता दें फाइटर प्लेन्स का टेक-ऑफ समय, उनके इंजन की शक्ति और डिजाइन पर निर्भर करता है. आमतौर पर एक फाइटर प्लेन को टेक-ऑफ के लिए 3-5 किलोमीटर का रनवे चाहिए होता है. हालांकि, यह दूरी इस पर निर्भर करती है कि विमान किस प्रकार का है. कुछ ज्यादा शक्तिशाली फाइटर प्लेन्स जैसे F-22 रैप्टर और F-35 लाइटनिंग II, टेक-ऑफ करने के लिए सिर्फ कुछ सेकंड्स का समय लेते हैं. तेज स्पीड और हल्के वजन वाले फाइटर प्लेन्स लगभग 2-3 मिनट में 10,000 फीट (लगभग 3,000 मीटर) तक पहुंच सकते हैं. कुछ विमान जैसे Sukhoi Su-30MKI, केवल 30 सेकंड में 1,000 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकते हैं और कुछ ही मिनटों में ऊंचाई पर पहुंच जाते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह गति एक सामान्य यात्री विमान से लगभग चार गुना ज्यादा होती है.
यह भी पढ़ें: शराब के साथ खाने वाली चीजों को चखना क्यों कहते हैं? जान लें इसका मतलब