भारत की कुल 1319 जेलों में से एक गुजरात की साबरमती जेल को भारत की सबसे सुरक्षित जेलों में से एक माना जाता है. कई हाई प्रोफाइल अपराधियों को इस जेल में रखा जाता है. इसके अलावा कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को भी इसी जेल में रखा गया है. लॉरेंस बिश्नोई पर 79 मुकदमें दर्ज हैं. 10 मामले तो ऐसे हैं जिनमें पुलिस के लिए उसकी गिरफ्तारी जरुरी है. फिलहाल उसपर चल रहे 40 मुकदमें अदालत में लंबित हैं. 


 


लॉरेंस पिछले 14 महीनों से जेल से बाहर ही नहीं आया है और न ही अगले 12 महीनों तक देश के किसी भी राज्य की पुलिस उसे जेल से बाहर ला सकती है. बता दें भारत के गृह मंत्रालय द्वारा एक खास धारा के तहत लॉरेंस बिश्नोई को एक सुरक्षा कवच मिला हुआ है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर ये जेल कितनी सुरक्षित है और इसमें सुरक्षा के क्या इंतजाम हैं जो इस जेल में इस तरह के गैंगस्टर्स को रखा जाता है.


 


यह भी पढ़ें: कितनी तरह के होते हैं एयर प्यूरीफायर, क्या PM2.5 और PM10 से बचने के लिए अलग-अलग एयर प्यूरीफायर जरूरी हैं?


 


साबरमती जेल की सुरक्षा व्यवस्था?


देश में कुल 1319 जेल मौजूद हैं, लेकिन इन दिनों सभी की निगाहें गुजरात की साबरमती जेल पर टिकी हुई है. ये वही जेल है जहां कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बंद है. लॉरेंस के अलावा इस जेल में फिलहाल 2600 कैदी बंद हैं.


 


सुरक्षा की बात करें तो गुजरात की साबरमती जेल में अत्याधुनिक सुरक्षा व्यवस्था है, जिसमें सीसीटीवी कैमरे, मेटल डिटेक्टर, और अन्य सुरक्षा उपकरण शामिल हैं. यहां जेल में कैदियों पर लगातार नजर रखी जाती है. साथ ही विभिन्न प्रकार के अपराधों में शामिल कैदियों को अलग-अलग बैरक में रखा जाता है ताकि उनके बीच कोई झगड़ा न हो. इस जेल में कैदियों को बाहर के लोगों से सीधे संपर्क करने की अनुमति नहीं होती है. 


 


यह भी पढ़ें: एयरलाइन को कितनी महंगी पड़ती है एक धमकी? खर्च जान लेंगे तो धमकाने वाले को पानी पी-पीकर कोसेंगे


 


कहां कैद है लॉरेंस बिश्नोई?


गुजरात की साबरमती जेल दो हिस्सों में बंटी है. लॉरेंस बिश्नोई को पुरानी जेल में रखा गया है. इस जेल में 10 कमरे मौजूद हैं. जिनमें से 9 कमरे पूरी तरह खाली हैं. वहीं 10वें कमरे में लॉरेंस बिश्नोई पूरी तरह से अकेले रह रहा है. जब से लॉरेंस को साबरमती जेल में लाया गया है तब से वो किसी भी बाहरी इंसान से नहीं मिला है. न ही उसके घर से उससे मिलने कोई आया है. लॉरेंस के वकील की भी उससे सीधी मुलाकात नहीं हुई है. कभी-कभार उसके वकील की वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिये ही उससे बात हो पाई है. इसके अलावा किसी को भी लॉरेंस से मिलने की इजाजत नहीं हैं. वहीं साबरमती जेल स्टॉफ के भी कुछ ही लोग लॉरेंस बिश्नोई से मिल सकते हैं.


 


यह भी पढ़ें: इजरायल के स्मार्ट बम बेरुत में मचा रहे तबाही, जानिए दुनियाभर में कितने तरह के बमों का होता है इस्तेमाल?