राजधानी दिल्ली में सियासी हलचल के बीच नए सीएम के नाम का ऐलान हो गया है. अरविंद केजरीवाल के बाद अब आतिशी मार्लेना दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. सीएम अरविंद केजरीवाल के घर आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक में यह फैसला हुआ है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज यानी 17 सितंबर की शाम को अपने पद से इस्तीफा देंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सरकार के कार्यकाल के बीच नए सीएम का चुनाव कैसे होता है और पावर ट्रांसफर कैसे होता है. 


दिल्ली के सीएम


दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने विधायक दल की बैठक में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री यानी आतिशी के नाम पर मुहर लगा दी है. बैठक में अरविंद केजरीवाल के आवास पर मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज और आतिशी समेत सभी आप विधायक और मंत्री मौजूद हैं. वहीं अरविंद केजरीवाल को एलजी वीके सक्सेना ने मिलने का समय दे दिया है. अरविंद केजरीवाल मंगलवार शाम 4.30 बजे को एलजी से मुलाकात करेंगे और अपना इस्तीफा सौंपेंगे.


ये भी पढ़ें:एक आईपीएस अधिकारी अपने से बड़े अधिकारियों के सामने क्यों नहीं पहनते हैं कैंप, जानिए इसकी वजह


नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा


अब सवाल ये है कि सरकार के कार्यकाल के बीच नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा और पावर ट्रांसफर कैसे होता है. जानकारी के मुताबिक किसी भी सरकार के कार्यकाल में मुख्यमंत्री किसी भी समय पर खुद से इस्तीफा देकर अपना पद छोड़ सकता है. मुख्यमंत्री के पद छोड़ने के बाद राज्य के विधायक दल के नेता अपने नए मुख्यमंत्री के का चयन करते हैं. इसके लिए पार्टी शीर्ष द्वारा किसी एक या दो नाम का प्रस्ताव रखा जाता है. जिसके बाद विधायक दल उस नाम पर मुहर लगाते हैं, विधायक दल सर्वसम्मति और बहुमत से जिसे विधायक चुनते हैं, वो व्यक्ति ही नया सीएम होता है.


ये भी पढ़ें:क्या आपको भी पढ़ने के समय आती है नींद? जानिए इसके पीछे का साइंस


मुख्यमंत्री का इस्तीफा


राज्य में अगर किसी मुख्यमंत्री की मृत्यु होती है, उस स्थिति में नए मुख्यमंत्री बनने तक राज्य की सारी जिम्मेदारी राज्यपाल/उपराज्यपाल के हाथों में होती है. वहीं अगर कोई मुख्यमंत्री इस्तीफा देता है, उस स्थिति में राज्यपाल/उपराज्यपाल नए सीएम के शपथ ग्रहण तक पुराने सीएम को सभी आपातकाल और राज्य की प्रशासनिक स्तिथि और कानून व्यवस्था देखने का निर्देश देते हैं. हालांकि इस दौरान सीएम कोई बड़े फैसले नहीं ले सकता है. 


ये भी पढ़ें:क्या आप जानते हैं मक्खी खाने को कैसे करती है दूषित? इस अंग का करती है इस्तेमाल


दिल्ली में पॉवर ट्रांसफर


राजधानी दिल्ली में आतिशी के नए सीएम बनने के बाद अब अरविंद केजरीवाल सारा पॉवर ट्रांसफर उन्हें कर देंगे. दरअसल सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने और नए सीएम आतिशी के शपथ ग्रहण करने के साथ ही सीएम को मिलने वाली सारी पॉवर आतिशी को मिल जाएगी. इतना ही नहीं आतिशी को मुख्यमंत्री को मिलने वाली सारी सुविधाएं मिलेगी और अरविंद केजरीवाल से वो सुविधाएं हट जाएगी. 


ये भी पढ़ें: क्या आप कभी गए हैं बार, पब, क्लब या लॉन्ज? जानिए इनमें क्या होता है अंतर