भारत में हिंदू धर्म के मुताबिक होने वाली शादियों में कई रस्में होती हैं. इन रस्मों में एक रस्म शादी की रात यानी सुहागरात में दूध पिलाने की रस्म भी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये रस्म क्यों होती है और इसका क्या फायदा होता है. आज हम आपको बताएंगे कि शादी की रात दुल्हन दूल्हे को क्यों दूध से भरा ग्लास देती है. 


शादी


फिल्मों और सिनेमा में अक्सर दिखाया जाता है कि शादी के तुरंत बाद वाली सुहागरात दूल्हा-दुल्हन के लिए बेहद खास होती है. क्योंकि शादी के बाद पति-पत्नी अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने जाते हैं.ऐसे में शादी के बाद की पहली रात को सुहागरात का नाम दिया गया है. बता दें कि फिल्मों और सीरियलों में दिखाया जाता है कि सुहागरात पर पत्नी अपने पति को हल्दी या केसर वाला दूध पिलाती है. आज हम आपको बताएंगे कि असल जिंदगी में ये कौन सी रस्म होती है, जिसको हर शादी शुदा जोड़ा मनाता है. जानिए आखिर इस रस्म के पीछे कोई वैज्ञानिक कारण होता है, या ये रस्म ऐसे ही मनाई जाती है. 


कैसे हुई प्रथा की शुरूआत


अब सवाल ये है कि आखिर दूध पिलाने की ये रस्म कहां से शुरू हुई थी और इसका कारण क्या था. जानकारी के मुताबिक कामसूत्र में केसर के साथ दूध पीने का जिक्र मिलता है. कहा जाता है कि इससे शारीरिक शक्ति बढ़ती है. हालांकि अब धीरे-धीरे ये प्रथा खत्म हो रही है, फिल्मों और सीरियल में जो दिखाया जाता है, वो हर शादी-शुदा जोड़ा अपनाए वो जरूरी नहीं है. 


दूध 


बता दें कि आमतौर पर भी कई लोग रात में दूध पीकर सोना पसंद करते हैं. क्योंकि दूध पीना शरीर के लिए फायदेमंद माना जाता है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक सुहागरात को पति-पत्नी के वैवाहिक जीवन की शुरुआत मानी जाती है. वहीं जीवन की शुरुआत में मिठास घोलने के लिए दूध में चीनी, हल्दी और केसर मिलाकर दिया जाता है, जिससे पति-पत्नी का संबंध मजबूत बना रहे. इसके अलावा दूध को पवित्र माना जाता है, इस वजह से भी उसे पीने के लिए दिया जाता है. इसके अलावा केसर को ऐफ्रोडिजीऐक होता है. ये एक ऐसा पदार्थ है, जिससे यौन इच्छा बढ़ती है. वहीं दूध में ट्रिप्टोफैन नाम का अमीनो एसिड होता है, जो शरीर की ग्रोथ, प्रोटीन को बैलेंस रखने में मदद करता है. ये भी एक कारण है कि सुहागरात के दिन पुरुषों को दूध दिया जाता है. इसके अलावा एक्सपर्ट हमेशा पुरुषों को दूध का सेवन करने की सलाह देते हैं.  


ये भी पढ़ें: सुनीता विलियम्स स्पेस में कैसे फंस गईं? जानें कैसे होती है एस्ट्रोनॉट्स की वापसी