How to choose the right bulb for room: बाजार में कई तरह के बल्ब और रोशनी देने वाले उपकरण आते हैं. इन्हे लगाते ही चारों तरफ चकाचौंध छा जाती है. बहुत से लोग अपने घरों में बहुत ज्यादा रोशनी देने वाले बल्ब इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ खर्चा बचाने के लिए बहुत कम रोशनी देने वाले और कम बिजली खर्च करने वाले बल्ब इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ज्यादा चकाचौंध आपकी आंखों के लिए ठीक नहीं होती है. इसी प्रकार गलत बल्ब या लाइट का चुनाव आपकी सेहत के साथ-साथ आपकी जेब पर भी बुरा असर डाल सकता है. ऐसे में सवाल आता है, तो आखिर कौन-सा बल्ब इस्तेमाल करें?


उम्र के हिसाब से चुनें बल्ब 


अपने घर के लिए बल्ब का चुनाव करना कई कारकों पर निर्भर करता है. अगर आपके घर में बुजुर्ग हैं, जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा या इसके आसपास है तो उनके कमरे में ज्यादा वॉट वाला बल्ब लगाना चाहिए. दरअसल, बढ़ती उम्र के साथ नजर कमजोर होने लगती है, ऐसे में कम वॉट वाले बल्ब की रोशनी में कोई भी चीज अच्छे से दिखाई नहीं देती है.


वहीं, 50 या उससे कम उम्र वाले व्यक्ति के कमरे में सामान्य रोशनी वाले बल्ब लगाने चाहिए. यह बल्ब सफेद रोशनी वाले हों तो ज्यादा अच्छा रहता होता है, क्योंकि इससे आंखों पर बहुत अधिक जोर नहीं पड़ता है.


बच्चों के लिए चुनें ऐसा बल्ब


छोटे बच्चों के कमरे में हल्के या कम रोशनी वाले बल्ब ही लगाने चाहिए, क्योंकि बच्चों की आंखें ज्यादा सेंसिटिव होती हैं और ज्यादा रोशनी को सहन नहीं कर पाती हैं. स्कूल में पढ़ने वाले या टीनएजर बच्चों के लिए घर में टेबल लैंप की व्यवस्था होनी चाहिए.


कमरों की दीवारों के रंग का भी रखें ध्यान


उम्र के अलावा घर की दीवारों पर हुआ पेंट भी एक कारक है. बल्ब का चुनाव करने से पहले एक बार कमरे की दीवारों पर लगे रंग को अच्छी तरह से देख लें, क्योंकि दीवार के रंग से लाइट का रिफ्लेक्शन भी प्रभावित होता है. अगर कमरे की दीवारों का रंग लाल, नीला या कोई और गहरा रंग तो ऐसे कमरों में रोशनी के लिए ज्यादा वॉट वाले बल्ब की जरूरत पड़ेगी. वहीं, अगर दीवारें सफेद, क्रीम, हल्के गुलाबी का किसी और हल्के रंग की हैं, तो कम वॉट के बल्ब से भी कमरे में काफी रोशनी हो जाएगी. 


एलईडी बल्ब कैसे चुनें?


आजकल एलईडी बल्ब चलन में हैं, ये कम वॉट में ज्यादा रोशनी देते हैं और बिजली की खपत भी कम से कम करते हैं. अगर आप अपने कमरे में एलईडी बल्ब लगा रहे हैं तो 10×10 वर्ग फीट के कमरे के लिए 20 से 25 वॉट वाला एक एलईडी बल्ब काफी होता है. इसकी रोशनी आखों में चुभती भी नहीं है और कमरा भी लाइट से जगमगाता रहता है. इसलिए अपने कमरों के लिए बल्ब का चुनाव काफी सोच समझकर करना चाहिए, क्योंकि इनका असर आपके स्वास्थ्य और जेब दोनों पर पड़ता है.


यह भी पढ़ें - कुछ लोगों को हथेली और पैर के तलवों में पसीना क्यों आता है? ये हो सकती हैं इसकी वजह