How to clean Earvax: ईयर बड्स लगभग हर घर में मिल जायेंगे. लोग इसका इस्तेमाल ईयर वैक्स या फिर यूं कहें कि अपने कानों को साफ करने के लिए करते हैं. हालांकि, हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स कान साफ करने के लिए ईयरबड का इस्तेमाल न करने की सलाह देते हैं. कानों से इयरवैक्स निकालने के लिए या फिर कान खुजलाने के लिए लोग कॉटन बड्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आपको इनसे अपने कान साफ करने चाहिए?
कॉटन बड्स से कान साफ करना नहीं है सही
दरअसल, ईयर वैक्स एक प्राकृतिक पदार्थ है जो धूल, सूक्ष्मजीवों और पानी आदि से कानों को से बचाने के लिए शरीर खुद बनाता है. इसे कॉटन बड की मदद से हटाने की कोशिश करने से कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं.
वैक्स को नीचे धकेलती हैं इयर बड्स
कानों के बाहरी हिस्से को ईयरबड्स से साफ करना ठीक है, लेकिन कानों के अंदरूनी हिस्से को इससे साफ करना सही नहीं होता है. असल में ये वैक्स को ईयर कैनाल की तरफ धकेल देते हैं और कभी-कभी तो वैक्स में मौजूद बाहरी कण भी अंदर चले जाते हैं. इसका ईयरड्रम पर बुरा असर पड़ता है. जिससे कान में दर्द और सुनने की क्षमता कम होने जैसी समस्या हो सकती है.
सफाई करने का कान का होता है खुद का मैकेनिज्म
आमतौर पर जब आप शॉवर लेते हैं तो पानी और साबुन आपके कानों में जाकर जमे हुए गैर जरूरी मैल को ढीला कर देता है, जिससे वह अपने आप निकल जाता है. कान की त्वचा एक स्पाइरल पैटर्न में बढ़ती है. इसलिए मृत त्वचा के साथ कान का मोम भी बाहर आ जाता है. चबाने, जम्हाई लेने और बात करने जैसे जबड़े के मूवमेंट के सहारे कान का मोम बाहर निकल आता है.
ईयर वैक्स करता है कानों की सुरक्षा
वैक्स कान को धूल, सूक्ष्मजीव और अन्य हानिकारक कणों से बचाता है. यह आपके कानों की त्वचा को चिकनाई भी देता है. इसके जीवाणुरोधी गुण संक्रमण को रोकने में भी मदद करते हैं. कानों की त्वचा रूखी होने पर कानों में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए कानों को साफ करने के लिए ईयर बड का इस्तेमाल न करें. ज्यादा जरूरत महसूस होने पर इस संबंध में विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह लें.
यह भी पढ़ें - क्या होती हैं High Street? भारत की टॉप-10 सड़कों में इस शहर की हैं 4, मुंबई-दिल्ली काफी पीछे