Jeans: कपड़े हमारे जीवन का बेहद अहम हिस्सा है यह हमारी रोजाना की जिंदगी में शामिल होते हैं. समाज में स्त्रियों और पुरुषों के कपड़े अलग-अलग निर्धारित हैं. वैसे तो आजकल महिलाएं भी जींस और शर्ट पहनी हैं. आज के समय में जींस स्त्रियों और पुरुषों, दोनों का ही मुख्य पहनावा बन चुका है. लड़की इसे शर्ट और टीशर्ट दोनों के साथ ही पहनते हैं. जींस की एक बात जो इसे सबसे ज्यादा खास बनाती है वह यह है कि आप इसे रफ न टफ भी यूज कर सकते हैं. ट्रेवलिंग से लेकर ऑफिस तक लोग सभी जगह पर इसे इस्तेमाल करते हैं.
हैरानी की बात है कि लोगों को शानदार लुक देने वाली जींस का ज्यादातर लोग अच्छे से ख्याल नहीं रखते हैं. कुछ लोग अपनी पंसदीदा जींस का ख्याल रखने के चक्कर में उसे जल्दी-जल्दी धो देते हैं, लेकिन क्या ऐसा करना सही है. जींस की केयर करने को लेकर एक्सपर्ट्स इसे फ्रिज में रखने की सलाह भी देते हैं. आइए जानते हैं जींस को फ्रिज में रखने से क्या होता है.
बार-बार नहीं धोनी चाहिए जींस
जींस को जल्दी-जल्दी धोना इसके कपड़े के लिए गलत हो सकता है. कई एक्सपर्ट्स कहते हैं कि जींस को धोना नहीं चाहिए और जो लोग ऐसा कर रहे हैं, वो काफी गलत कर रहे हैं. दुनिया की पहली जींस के निर्माता और दुनिया भर में मशहूर जींस कंपनी लिवाइस की वेबसाइट पर भी एक ब्लॉग में बताया गया था कि जींस को कभी भी धोना नहीं चाहिए. अगर ज्यादा जरूरत है तो ही कभी-कभार ऐसा करें.
जींस को कैसे साफ करें?
निश्चित तौर पर आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि जींस को अगर धोना नहीं है तो फिर इसे साफ कैसे किया जाए? लिवाइस कम्पनी के चिप बर्ग का कहना है कि जींस में पड़े किसी भी दाग को टूथब्रश से साफ करने की कोशिश करें. जींस को धोना इसके मैटेरियल को नुकसान पहुंचता है साथ ही इससे पानी की भी बर्बादी होती है.
फ्रिज में क्यों रखनी चाहिए जींस?
चिप बर्ग के मुताबिक, नई जींस को पहली बार कम से कम 6 महीने के बाद ही धोना चाहिए. जींस में पनपे बैक्टीरिया से बचने के लिए आप जींस को रातभर के लिए फ्रीजर में रखकर छोड़ दें. सुबह उसे फ्रिज से निकालकर धूप और स्वच्छ वातावरण में सुखा दें. इसके बाद यह बैक्टीरिया रहित हो जायेगी और आप इसे पहन सकते हैं.