कल्पना कीजिए कि आप अपने घर से सीधे ऑफिस या किसी अन्य शहर जा रहे हैं और आप हवा में उड़ रहे हैं. यह सपना अब हकीकत बनने जा रहा है. हवाई टैक्सी यानी हवा मे उड़ने वाली टैक्सी को लेकर कई तरह की बातचीत हो रही है, लेकिन हवाई टैक्सी चलाने के लिए क्या-क्या करना होगा और इसका लाइसेंस कहां से मिलेगा, आइए जानते हैं.


हवाई टैक्सी क्या है?


हवाई टैक्सी एक छोटा हवाई जहाज है जिसे शहरी क्षेत्रों में यात्रियों को ले जाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह पारंपरिक हवाई जहाजों की तुलना में छोटा और अधिक लचीला होता है.


यह भी पढ़ें: इस महिला ने साइकिल से लगाया दुनिया का चक्कर, जानिए किन देशों से होकर गुजरी है साइकिल


हवाई टैक्सी चलाने के लिए क्या चाहिए?


पायलट का लाइसेंस: सबसे पहले आपको एक पायलट का लाइसेंस प्राप्त करना होगा. यह लाइसेंस नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा जारी किया जाता है.


खास ट्रैनिंग: हवाई टैक्सी चलाने के लिए आपको विशेष प्रशिक्षण लेना होगा. इस ट्रैनिंग में हवाई जहाज को उड़ाने, यातायात नियंत्रण, आपातकालीन स्थितियों से निपटने आदि की जानकारी दी जाती है.


मेडिकल फिटनेस: एक पायलट को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए. इसके लिए आपको एक मेडिकल परीक्षण पास करना होगा.


अनुभव: कुछ देशों में हवाई टैक्सी चलाने के लिए कुछ घंटों की उड़ान का अनुभव होना अनिवार्य होता है.


यह भी पढ़ें: विमान के रिटायर होने के बाद कहां होता है उसका इस्तेमाल, जानिए कितनी होती है कीमत


भारत में हवाई टैक्सी


भारत में भी हवाई टैक्सी सेवाओं को शुरू करने की योजनाएं चल रही हैं. सरकार ने इस क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए कई नीतियां बनाई हैं. उम्मीद है कि आने वाले कुछ वर्षों में भारत में भी हवाई टैक्सी सेवाएं आम हो जाएंगी.


वहीं हाल ही में कई कंपनियों ने हवाई टैक्सी सेवाओं को शुरू करने की घोषणा की है. कुछ कंपनियां तो पहले से ही परीक्षण उड़ानें भी शुरू कर चुकी हैं.


क्या हैं हवाई टैक्सी के फायदे?


हवाई टैक्सी से आप बहुत कम समय में अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं. वहीं इसकी बदौलत सड़कों पर जाम से परेशान होने की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा हवाई टैक्सी में आप आराम से यात्रा कर सकते हैं.                               


यह भी पढ़ें: विमान के रिटायर होने के बाद कहां होता है उसका इस्तेमाल, जानिए कितनी होती है कीमत