Indian Railways Rules: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं के लिए समय-समय पर अपने तौर तरीकों में बदलाव करता रहता है. इन दिनों रेलवे तेजी से आधुनिकीकरण की ओर बढ़ रहा है. इसी क्रम में देश में सेमी हाइट स्पीड ट्रेन वंदे भारत का संचालन भी हो चुका है और बहुत सारे स्टेशनों का आधुनिकीकरण भी किया जा रहा है. पैसेंजर्स की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे जरूरत के हिसाब से कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी करता है. हालांकि, इसके बावजूद भी कई बार यात्रियों को ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिल पाता है.


लेकिन आज हम आपको IRCTC के एक ऐसे फीचर के बारे में बताएंगे जिससे आपको ट्रेन का चार्ट बनने के बाद भी कन्फर्म सीट मिल सकती है. जी हां, अगर ट्रेन का चार्ट बनने के बाद कोई सीट खाली रह गई है या लास्ट मोमेंट पर किसी पैसेंजर ने अपनी बुकिंग कैंसिल करा दी है तो आप इस फीचर की मदद से बड़ी आसानी से कन्फर्म ट्रेन टिकट पा सकते हैं. आइए जानते हैं ये कौन-सा फीचर है और कैसे काम करता है.


क्या है IRCTC का यह फीचर


जब आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जायेंगे तो बुकिंग विंडो में ही आपको Charts/Vacancy नाम का एक फीचर मिलता है, यह फीचर आपको चार्ट तैयार होने के बाद भी ट्रेन में कन्फर्म बुकिंग दिलाने की सुविधा देता है. इस फीचर की मादा से आप यह भी पता लगा सकते हैं कि ट्रेन में स्लीपर और एसी क्लास में किस बोगी में कितनी सीटें खाली हैं. 


IRCTC की वेबसाइट के अनुसार, कई बार कुछ यात्री अंतिम समय में अपनी बुकिंग कैंसिल करा देते हैं, जिससे उनकी इस सीट को किसी और को अलॉट नहीं किया जाता है. लेकिन इस फीचर की मदद से पैसेंजर्स चार्ट तैयार होने के बाद भी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं कि किस बोगी में कितनी सीट खाली हैं और कहां आंशिक रूप से बर्थ खाली है. जिसके बाद इन सीटों पर आप अपनी बुकिंग करा सकते हैं.


चार्ट बनने के बाद भी ऐसे मिलेगी बुकिंग


IRCTC की टिकट बुकिंग विंडो पर आपको ऊपर की तरफ साइड में Charts/Vacancy नाम का एक टैब दिखेगा, जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो एक नया विंडो खुलेगा. यहां आपको अपनी जर्नी डीटेल्स भरनी होता हैं, जिसमें आपसे का ट्रेन नंबर या नाम, डेट और बोर्डिंग स्टेशन की जानकारी आदि पूछी जाती है. ये सब जानकारी भरने के बाद आपको पता चल जाता है कि ट्रेन में किस बोगी में कितनी सीटें खाली है. जिसके बाद आप उस सीट पर आसानी से बुकिंग करा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: ज्यादा सर्दी में कैसे गर्म करें रजाई, जानिए सोते वक्त कंबल ओढ़ने का सही तरीका