पाकिस्तान का वीजा कैसे मिलता है, जानें क्या है प्रोसेस
अगर आप पर्यटक वीजा लेकर पाकिस्तान जाते हैं तो ये तीस दिनों के लिए वैलिड होता है. इसके जरिए आप सिर्फ पाकिस्तान में घूम सकते हैं. आप वहां इस वीजा के सहारे नौकरी या पढ़ाई नहीं कर सकते.
![पाकिस्तान का वीजा कैसे मिलता है, जानें क्या है प्रोसेस How to get Pakistan visa know what is the process पाकिस्तान का वीजा कैसे मिलता है, जानें क्या है प्रोसेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/28/7d929a9145f72933a04a01992bb81bb31695907583547617_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पाकिस्तान भारत का पड़ोसी देश है, लेकिन इस पड़ोसी से भारत की टकरार हमेशा बनी रहती है. यही वजह है कि जब कोई भारतीय पाकिस्तान जाना चाहता है, या कोई पाकिस्तानी भारत आना चाहता है तो उसे कई तरह की मूसीबतों को झेलना पड़ता है. चलिए आज इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि अगर किसी भारतीय को पाकिस्तान जाना हो तो वो कैसे वीजा के लिए अप्लाई कर सकता है और इसके लिए पूरा प्रोसेस क्या है.
कैसे मिलता है पाकिस्तान का वीजा
अगर कोई भारतीय पाकिस्तान जाना चाहता है तो उसे दो तरह का वीजा मिल सकता है. इसमें एक पर्यटक वीजा है और दूसरा बिजनेस वीजा. हालांकि, ये दोनों ही वीजा इतनी आसानी से भारतीय लोगों को नहीं मिलता. दरअसल, पाकिस्तान अगर आप जाना चाहते हैं तो आपकी दोनों देशों की ओर से टाइट चेकिंग होती है. आपके वहां जाने या वहां आने के उद्देश्य के बारे में पूछा जाता है. सब कुछ सही होने के बाद कहीं आपको जा कर पाकिस्तान का वीजा मिलता है. बाकी पाकिस्तान के लिए भी वीजा लेने का प्रोसेस वही है, जो आम देशों के वीजा के लिए है.
इन लोगों को आसानी से मिल जाता है वीजा
हालांकि, कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें पाकिस्तान का वीजा आम हिंदुस्तानियों के मुकाबले आसानी से मिल जाता है. इनमें वो लोग शामिल हैं, जिनके रिश्तेदार या दोस्त पाकिस्तान में रहते हैं. दरअसल, बंटवारे के समय कई लोग पाकिस्तान और हिंदुस्तान में बंट गए. लेकिन उनकी रिश्तेदारियां अभी भी हैं, ऐसे लोग जब पाकिस्तान जाना चाहते हैं तो उन्हें आसानी से पाकिस्तान का वीजा मिल जाता है.
कितने दिन के लिए मिलता है पाकिस्तान का वीजा
अगर आप पर्यटक वीजा लेकर पाकिस्तान जाते हैं तो ये तीस दिनों के लिए वैलिड होता है. इसके जरिए आप सिर्फ पाकिस्तान में घूम सकते हैं. आप वहां इस वीजा के सहारे नौकरी या पढ़ाई नहीं कर सकते. वहीं दूसरा वीजा होता है बिजनेस वीजा. इस वीजा की वैलिडिटी भी तीस दिन होती है. इस वीजा को लेकर आप पाकिस्ता में कोई बिजनेस डील कोई कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं. हालांकि, ये वीजा पाकिस्तान इतनी आसानी से देता नहीं है. ज्यादातर लोगों को पाकिस्तान विजिटर वीजा ही देता है.
ये भी पढ़ें: Harvest Moon 2023: कल होगा साल का आखिरी सुपरमून, इस वजह से दुनिया भर के साइंटिस्ट की होगी नजर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)