शराब छुड़ाने वाली दवा का हुआ सफल परीक्षण, पढ़िए कैसे काम करती है ये दवाई
अमेरिकन जर्नल ऑफ साइकेटरी में छपी एक रिपोर्ट कहती है कि शराब की तलब होने से पहले इस दवा की एक डोज लेने से शराब पीने की इच्छा खत्म हो जाती है. आइए जानते हैं ये कैसे असर करती है.
Get Rid Of Alcohol Addiction: एल्कोहोल का बहुत अधिक सेवन न सिर्फ लिवर के लिए, बल्कि हार्ट के लिए भी जोखिम बढ़ाता है. ज्यादा शराब पीने से सिरोसिस जैसी घातक बीमारी हो जाती है. होपकिंस यूनिवर्सिटी की एक रिपोर्ट के अनुसार शराब के ज्यादा सेवन से ब्लड प्रेशर काफी बढ़ जाता है, इससे हार्ट फेल्योर (Heart Failure) और स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ जाता है. बहुत से लोगों को इसकी लत लग जाती है,
जिसे छोड़ना उनके लिए बहुत मुश्किल हो जाता है. लेकिन, अब एक नई दवा के ट्रायल में दावा किया जा रहा है कि यह दवा शराब की लत से जूझ रहे लोगों को नया जीवन दे सकती है. दावा किया जा रहा है कि इस दवा से शराब पीने पर बहुत हद तक लगाम लग जाता है.
12 हफ्तों बाद दिखा ये असर
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकन जर्नल ऑफ साइकेटरी में छपी एक रिपोर्ट कहती है कि शराब की तलब होने से पहले Naltrexone दवा की एक डोज लेने से शराब पीने की इच्छा खत्म हो जाती है. रिपोर्ट में माना जा रहा है कि इस दवा का ट्रायल सफल रहा है. ट्रायल में शामिल लोगों में से आधों को नाल्ट्रेक्सोन दवा दी गई और बाकियों को प्लेसिबो दी गई. ट्रायल के 12 सप्ताह बाद पाया गया कि जिसने शराब की तलब होने से पहले Naltrexone की दवा ली थी, उसने शराब नहीं पी और अगर पी भी तो बहुत कम. वहीं, प्लेसिबो लेने वालों में कोई फर्क नहीं दिखा. नाल्ट्रेक्सोन दवा ने खाने के तुरंत बाद ही दिमाग में एंडोर्फिन को सक्रिय होने से रोक दिया गया.
क्या है एंडोर्फिन?
जब किसी को शराब की लत लगती है तो नशा करने के लिए दिमाग में एंडोर्फिन नाम का रसायन सक्रिय होता है, इसके कारण ही व्यक्ति में नशे के प्रति उत्साह जागता है. लेकिन, नाल्ट्रेक्सोन दवा ने एंडोर्फिन के असर को रोक दिया गया, जिससे व्यक्ति में शराब पीने का उत्साह खत्म हो गया.
यह भी पढ़ें - कभी कभी कोहनी के कहीं टकराने पर लगता है करंट! आज जानिए आखिर ये क्यों होता है
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )