(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
6 करोड़ में बेच दी 300 रुपये की ज्वेलरी, जानें कैसे कर सकते हैं असली और नकली की पहचान
सोने समेत कई अन्य धातुओं के आभूषण पहनने का शौक बहुत लोगों को होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप घर में कैसे असली और नकली सोने की पहचान कर सकते हैं? जानिए कैसे कर सकते हैं असली सोने की पहचान.
आभूषण पहनना और खरीदना कई लोगों का शौक होता है. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि ज्वेलरी के धातु की पहचान नहीं होने के कारण हम ठगी का शिकार होते हैं. ऐसा ही एक मामला जयपुर से आया है. जहां पर एक आभूषण व्यवसाई ने अमेरिकी महिला को दो साल पहले ठगा था. व्यवसाई ने महिला से झूठ बोलकर 300 का आभूषण 6 करोड़ में बेचा था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि असली और नकली ज्वेलरी की पहचान कैसे होती है. आज हम आपको बताएंगे कि आप घर में कैसे ज्वेलरी की पहचान कर सकते हैं.
300 का आभूषण 6 करोड़ में बेचा
जानकारी के मुताबिक जयपुर के रामा रोडियम दुकान से 2022-23 के दौरान अमेरिकी महिला चेरिश ने 6 करोड़ कीमत के आभूषण खरीदे थे. जिसमें कई स्टोन और सोने के आभूषण थे. लेकिन जब चेरिश ने अमेरिका में एक ज्वेलरी एग्जीबिशन के दौरान उन गहनों को लोगों को दिखाया तो वो नकली निकले थे. जांच में पता चला है कि उस ज्लेवरी की असल में कीमत सिर्फ 300 रुपये है. अब इसके लिए अमेरिकी महिला चेरिश ने केस दर्ज कराकर जांच शुरू करवा दी है. जानकारी के मुताबिक अब तक इस मामले में एक गिरफ्तार हुआ है और दो फरार हैं. पुलिस के मुताबिक पहले तो आभूषण दुकानदार पैसे लौटाने की बात कह रहा था, लेकिन अब बाप-बेटे फरार हैं. हालांकि नकली हॉलमार्क बनाने वाला पकड़ा जा चुका है.
घर में कैसे करें असली सोने की पहचान
बता दें कि सोने की शुद्धता जांचने के कई तरीके हैं. लेकिन हर तरीके से आम आदमी के लिए जांच कर पाना मुश्किल होता है. एक्सपर्ट के मुताबिक कुछ ट्रिक्स के जरिए असली सोना और नकली सोना की पहचान कर सकते हैं. ये इतना शानदार तरीका है कि आप घर भी भी इसका इस्तेमाल करके सोने की पहचान कर सकते हैं.
• विनेगर यानी सिरका से भी आप सोने की शुद्धता जांच सकते हैं. सोने पर विनेगर की कुछ बूंदें डालें और कुछ मिनट बाद उसे ध्यान से देखें. अगर सोने के रंग में कोई बदलाव नहीं आता है, तो यह शुद्ध सोना होगा. क्योंकि नकली सोना विनेगर के संपर्क में आते ही काला हो जाता है.
• इसके अलावा चुंबक को सोने के गहनों पर लगाकर देखे, अगर गहने चुंबक के साथ नहीं चिपके तो समझो सोना असली है.
• वहीं सोने के गहनों को सिरामिक पत्थर पर घिसने पर अगर काला निशान पड़ता है, तो सोना नकली है. वहीं अगर सुनहरे निशान पड़ते हैं, तो सोना असली है.
• ज्वैलरी पर हॉलमार्क का निशान है, शुद्धता की निशानी मानी जाती है. लेकिन अब कई बार फेक तरीके से भी लोग ज्वेलरी पर हॉलमार्क का निशान बना देते हैं. इसलिए सोने की जांच करना जरूरी है. • इसके अलावा एक बड़े बर्तन में पानी भरकर उसमें सोने का कोई गहना डाल दें. इस दौरान अगर पानी आपकी सोने की ज्लेवरी तैरने लगे तो सोना नकली है. असली सोना कितना भी हल्का और कितनी भी मात्रा में होगा, वह पानी में डूब जाता है. क्योंकि यह उच्च घनत्व वाली एक मोटी और कठोर धातु है.
ये भी पढ़ें: क्या मंत्री बनने के बाद सांसद को ज्यादा सैलरी मिलती है, जिम्मेदारी मिलने से सहूलियत में क्या आता है अंतर?