Diamond X-ray: अक्सर असली और नकली हीरे की पहचान को लेकर फैक्ट शेयर किए जाते हैं. अगर आप इंटरनेट पर देखेंगे तो हीरे की पहचान करने के कई तरीके सामने आ जाएंगे. इन तरीकों में एक्स-रे से पहचान करने की भी बात सामने आती है. कहा जाता है कि एक्सरे के जरिए भी असली हीरे की पहचान की जा सकती है. तो आज हम आपको बताते हैं कि आखिर एक्स-रे के जरिए हीरे की पहचान कैसे की जाती है... 


पहले आपको बताते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा हीरा कलिनन हीरा है. यह 3106 कैरेट का है. यह हीरा दक्षिण अफ्रीका में मिला था. इसका पता सन् 1905 में लगा था. दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा सेवेलो डायमंड है. यह हीरा 1758 कैरेट का है. 


एक्स रे में नहीं दिखाई देता है असली हीरा


हीरे की पहचान करने के कई तरीके हैं. जिसका प्रयोग करके आप हीरे की पहचान की जाती है. पहचान के लिए हीरे का एक्स रे किया जा सकता है. बता दें कि एक्स रे का प्रयोग करके यह निर्धारित किया जा सकता है कि हीरा असली है या नहीं. एक्स रे पर हीरा नहीं दिखाई देता है. इसके साथ ही कभी-कभी कहा जाता है कि एक्स रे छवियों के ऊपर हीरे दिखाई देते हैं. लेकिन यह सच नहीं है. 


हालांकि कुछ लोग हीरे को गलत तरीके से तस्करी करते हैं. वह एयरपोर्ट के जरिए भी हीरे की हेर फेर करते हैं. ऐसे में एक्स रे जांच से तस्करों को पकड़ा जा सकता है. इन तस्करों पर लगाम लगाया जा सकता है. एक्स रे का उपयोग हीरे की छवि बनाने के लिए किया जा सकता है. 


कोहरा परिक्षण से करें हीरे की पहचान


हीरे की पहचान एक और तरीके से की जा सकता है. इस तरीका को कोहरा परीक्षण कहा जाता है. दरअसल, हीरा पृथ्वी पर सबसे कठोर और मजबूत पदार्थ होता है. इसलिए आप हीरे पर ऐसे सांस लें जैसे कि आप किसी दर्पण या खिड़की पर कोहरा सांस ले रहे हों. अगर हीरे पर कोहरा छाया रहे तो वह असली हीरा नहीं है और यदि कोहरा नहीं रहता है, तो हीरा असली है. हीरे पर सांस लेने से उसपर धुंध नहीं पड़ती है. इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप हीरे की पहचान आसानी से कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें: ये है वो किला जहां जैसे-तैसे करके लोग चले तो जाते हैं, लेकिन वापस आने में हो जाती है हालत खराब!