वाई-फाई के पास एल्युमिनियम फॉइल लगाने से तेज इंटरनेट चलता है! कभी अपनाई है ये ट्रिक
Wifi Speed Boost: अगर आपको भी लगता है कि आपके वाई-फाई की स्पीड कम है तो आप एल्युमिनियम फॉइल के जरिए इंटरनेट की स्पीड को बूस्ट कर सकते हैं. तो जानते हैं ये ट्रिक क्या है?
अक्सर लोगों को अपने डिवाइस से शिकायत रहती है कि इंटरनेट धीरे चल रहा है. घर में वाई-फाई लगा हो तो भी इंटरनेट की शिकायत रहती है और हर कोई चाहता है कि इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाए. ऐसे में लोग इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए अलग-अलग ट्रिक खोजते रहते हैं. ऐसी ही एक ट्रिक इंटरनेट पर वायरल होती रहती है, जिसमें दावा किया जाता है कि आप एक एल्युमिनियम फॉइल पेपर के जरिए भी इंटरनेट की स्पीड बढ़ा सकते हैं. जी हां, सिर्फ एल्युमिनियम पेपर के जरिए इंटरनेट स्पीड बढ़ाने की बात कही जाती है.
तो जानते हैं कि आखिर ये ट्रिक क्या है और कैसे इसका यूज किया जाता है. साथ ही ये भी जानते हैं कि आखिर क्या ये ट्रिक सही में काम करती है या फिर ये भी एक टेक मिथ की तरह है.
क्या है एल्युमिनियम ट्रिक?
ये ट्रिक वाई-फाई राउटर के जरिए की जाती है. जहां आपका वाई-फाई राउटर लगा है, उसके पीछे आपक एक एल्युमिनियम पेपर लगाना होता है. आप किसी कोल्ड ड्रिंक के कैन को काटकर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आपको ऊपर की तरह दी गई फोटो के हिसाब से एल्युमिनियम लगाना होता है, जिससे सिग्नल में बढ़ोतरी होती है. इसके लिए आपको सिर्फ एल्युमिनियम पेपर की जरूरत होती है.
कैसे करता है काम?
रिपोर्ट्स के अनुसार, इससे इंडोर वायरलैस सिग्नल फ्लो को बेहतर किया जा सकता है और इससे होम नेटवर्क का कवरेज बढ़ जाता है. दरअसल, एंटिना के पीछे लगे घुमावदार एल्युमिनियम पेपर सिग्नल की फ्रिक्वेंसी को बढ़ाने का काम करता है, जिससे आसानी से इंटरनेट चलने लगता है. रीडर डाइजेस्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में डार्टमाउथ कॉलेज की कई रिसर्च के जरिए इसे सही माना है और बताया है कि इससे काफी फायदा मिला है. इसकी रिसर्च में कई एक्सपेरिमेंट किए गए, जिसमें ये जुगाड़ सही निकला.
कुछ रिसर्च में सामने आया कि कुछ स्थानों पर वायरलेस सिग्नल को 55.1% तक बढ़ाया गया. हालांकि, कुछ यूट्यूब वीडियो इस ट्रिक को गलत भी मानते हैं, ऐसे में आप भी अपने हिसाब से इसे लेकर टेस्ट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- कैसे होती है रईस लोगों की दौलत की गिनती, अमीरों की लिस्ट में कैसे ऊपर नीचे होता है नाम?