Fire Facts : अगर आपके सामने आग जला दी जाए तो क्या आप उसे देखकर बता सकते हैं कि इसका तापमान कितना होगा? आप भी सोच रहे होंगे कि यह कैसा सवाल है, लेकिन हम आपको बता दें कि आग को देखकर उसके टेंपरेचर के बारे में बताया जा सकता है. फर्क नहीं पड़ता कि आपके सामने मोमबत्ती है या बोन फायर. आप हर तरह की आग को देखकर उसका अनुमानित टेंपरेचर बता सकते हैं. बस इसके लिए आपको इस खबर में बताए गए फैक्ट्स को अपने दिमाग में बैठा लेना है. 


दरअसल, आग का कलर ही उसके टेंपरेचर की जानकारी देता है. किसी भी आग का टेंपरेचर जानने के लिए आपको उसके कलर पर ध्यान देना होगा. आइए जानते हैं कि आग के कलर से तापमान की पहचान कैसे की जा सकती है...


आग के रंग से पता चलेगा उसका तापमान



  • अगर आग का कलर लाल है और सघनता कम है. ऐसे में आग का टेंपरेचर 500 डिग्री सेंटीग्रेड से कम हो सकता है. 

  • इसके अलावा, लाल रंग की अग्नि का टेंपरेचर 525 से 900 डिग्री सेंटीग्रेड तक हो सकता है. 

  • अगर आग का कलर ऑरेंज और चमकदार लाल है तो तापमान 1000 डिग्री सेंटीग्रेड तक हो सकता है. 

  • अगर आपको ऑरेंज कलर की आग और इसमें पीला रंग भी दिखाई दे रहा है तो आग का तापमान 1100 से 1200 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है. 

  • अगर आग का कलर पीला और सफेद है तो उसका तापमान 1300 से 1500 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है. 

  • आपको इस बात पर भी ध्यान देना है अगर आग में पीले के साथ सफेद रंग की मात्रा बढ़ती जा रही है तो तापमान उतना अधिक पहुंच रहा है, जो 2500 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है. 

  • अगर आपको आग का कलर नीला दिखाई दे रहा है तो उसका तापमान 2500 से 3000 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है. 


किस कलर की आग सबसे तेज होती है


इतनी जानकारी मिलने के बाद अगर आपके मन में सवाल है कि किस कलर की आग सबसे तेज होती है तो आपको बता दें कि बैगनी रंग की आग सबसे तेज होती है. बैंगनी रंग की आग का तापमान 3000 डिग्री सेंटीग्रेड से ज्यादा जा सकता है. 


यह भी पढ़ें -  बाजार में आई Kiss मशीन... दूर बैठकर मोबाइल पर किस भेजो, मशीन वैसा ही फील देगी जैसा सामने से आता है!