कई बार ऐसा होता है कि इंसान जब टिकट बुक करने के बाद स्टेशन पर पहुंचता है तो उसे पहले से पता ही नहीं होता है कि उसकी ट्रेन किस प्लेटफॉर्म पर आएगी. ऐसे में वह कोशिश करता है कि जल्दी से उसे किसी तरह से पता चल जाए कि उसकी ट्रेन किस प्लेटफॉर्म पर आएगी ताकि वह समय पर अपनी ट्रेन पकड़ सके. क्योंकि दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में मेन रेलवे स्टेशन पर कई प्लेटफॉर्म होते हैं और ऐसे में यात्रियों को अपना प्लेटफॉर्म ढूंढने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. हालांकि, अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम इसका हल निकाल लाए हैं.


ऑनलाइन कैसे पता करें?


अगर आप ऑनलाइन पता करना चाहते हैं कि आपकी ट्रेन किस प्लेटफॉर्म पर आएगी तो आप इसके लिए दो विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसमें पहला है रेल यात्री ऐप. इस पर ज्यादातर लोगों का भरोसा रहता है. यहां आपको आसानी से ट्रेन की लाइव लोकेशन और आपकी ट्रेन किस प्लेटफॉर्म पर आएगी सबकी जानकारी मिल जाएगी.


दूसरा विकल्प है 193


भारतीय रेलवे का एक आधिकारिक नंबर है 193. जो आपकी रेलवे संबंधित हर सहायता करती है. अगर आप घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति प्लेटफॉर्म संख्या और कोई रेलवे संबंधित जानकारी चाहते हैं तो इस नंबर पर कॉल कर के ग्राहक सेवा अधिकारी से इसके बारे में जान सकते हैं.


ट्रेन की लाइव स्टेटस पेटीएम से चेक करें


अगर आपकी ट्रेन लेट है और वो अब तक प्लेटफॉर्म पर नहीं आई है और आपका उसका लाइव स्टेटस देखना चाहते हैं तो पेटीएम आपकी इसमें मदद करेगी. पेटीएम ने अपने यूजर्स के लिए एक खास विकल्प दिया है, जिसकी मदद से लोग ट्रेन का लाइव स्टेटस देख सकते हैं. इसके लिए आपको बस अपना पेटीएम ऐप खोलना है और उसके सर्च बार में ट्रेन लाइव स्टेटस लिख कर सर्च कर देना है. आपके ऐसा करते ही वो पेज खुल जाएगा. फिर आप ट्रेन नंबर या नाम डाल कर उसका लाइव स्टेटस देख सकते हैं.


ये भी पढ़ें: मिल गया वो मंदिर जहां हुआ था शिव-पार्वती का विवाह, आप भी ऐसे कर सकते हैं यहां शादी