Pakistan Valentine Day: दुनियाभर में वैलेंटाइन वीक को एक-दूसरे को पसंद करने वाले युवा खास रूप में मनाते हैं, लेकिन कुछ देशों में इसेे अलग रूप में देखा जाता है. उन्हीं में से एक है हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान. दरअसल पाकिस्तान में इस दिन को हाया डे के रूप में मनाया जाता है. साथ ही इस दिन को सेलिब्रेट करना पाकिस्तान में मना है, जिसकी वजह जानकर शायद आप भी चौंक जाएं.
पाकिस्तान में क्यों नहीं मनाया जा सकता वैलेंटाइन डे?
दरअसल पाकिस्तान में वैलेंटाइन डे को इस्लाम की शिक्षा के खिलाफ माना जाता है. जिसके चलते इसका हमेशा से विरोध होता आया है. एक पाकिस्तानी नागरिक ने साल 2018 में इस्लामाबाद हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी. जिसमें कहा गया था कि वैलेंटाइन डे पश्चिमी संस्कृति से लिया गया है. साथ ही इसे इस्लाम की शिक्षा के खिलाफ बताया गया. जिसके बाद पाकिस्तान में कोर्ट ने वैलेंटाइन डे पर बैन लगा. हालांकि इस फैसले पर पाकिस्तान के कुछ लोगों द्वारा विरोध भी किया गया था.
वैलेंटाइन डे पर निकाली जाती है रैली
पाकिस्तान में वैलेंटाइन डे का विरोध करने के लिए सामाजिक और धार्मिक संगठनों द्वारा इसके खिलाफ रैली निकाली जाती है. साथ ही इसे विच डे और हाया डे के रूप में मनाया जाता है. ताकि युवाओं को इससे दूर रखा जा सके.
किन देशों में वैलेंटाइन डे मनाने पर है प्रतिबंध
दुनिया में सिर्फ पाकिस्तान ही ऐसा देश नहीं है जहां वैलेंटाइन डे मनाने पर प्रतिबंध है. इसके अलावा इस्लामिक देश सऊदी अरब, ईरान, उज्बेकिस्तान, मलेशिया जैसे देशोंं में भी युवा वैलेंटाइन डे नहीं मना सकते. इस संस्कृति को पश्चिमी सभ्यता माना जाता है और इस्लाम के खिलाफ, जिसके चलते ज्यादातर इस्लामिक देशों में वैलेंटाइन डे का विरोध होता आया है.
यह भी पढ़ें: हवाई जहाज की खिड़की क्यों नहीं होती बड़ी और इन्हें गोल रखे जाने के पीछे क्या है वजह?