दुनिया में कहां शुरू होती है सबसे पहले गर्मी, जान लीजिए इस जगह का नाम
सर्दी और गर्मी हमारी पृथ्वी की चाल पर निर्भर होती है. पृथ्वी की धुरी के झुकाव के कारण ही मौसम में बदलता है. सूर्य के चक्कर लगाते हुए हमारी पृथ्वी की सूर्य से दूरी के कारण ही सर्दी और गर्मी होती है.

मार्च का महीना खत्म हो रहा है और गर्मियों की शुरुआत हो गई है. गर्मी का मौसम शुरू होते ही लोगों में एक बेचैनी सी शुरू हो जाती है और लोग इससे बचने का इंतजाम करने लग जाते हैं. इस बार मार्च में ही तगड़ी धूप निकलना शुरू हो गई है, जिसने लोगों को खास परेशान कर दिया है और आने वाले दिनों में गर्मी का आलम क्या होगा, यह सोचकर ही लोग टेंशन में आ गए हैं.
यह बात हम सभी जानते हैं कि सर्दी और गर्मी का सीजन हमारी पृथ्वी की चाल पर निर्भर होता है. पृथ्वी की धुरी के झुकाव के कारण ही मौसम में बदलाव होता है. सूर्य के चक्कर लगाते हुए हमारी पृथ्वी की सूर्य से दूरी के कारण ही सर्दी और गर्मी होती है. पृथ्वी का जो हिस्सा सूर्य की तरफ ज्यादा झुका होता है वहां गर्मी और जो हिस्सा दूसरी तरफ होता है वहां सर्दी होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पृथ्वी पर सबसे पहले गर्मी कहां से शुरू होती है. आज हम इस बारे में आपको बताएंगे.
ऐसे पड़ती है सर्दी और गर्मी
हमारी पृथ्वी दो हिस्सों में बंटी हुई है, उत्तरी और दक्षिणी गोलार्ध. सूर्य के चक्कर लगाते हुए पृथ्वी का जो गोलार्ध सूर्य की तरफ झुका हुआ होता है, वहां सीधी धूप पड़ती है और वहां गर्मियां होती हैं. इसी तरह जो गोलार्ध सूर्य से उलट दिशा में होता है, वहां सर्दियां होती हैं. यानी जब दक्षिणी गोलार्ध में सर्दियां होती हैं, तो उत्तरी गोलार्ध के देशों में गर्मियों का सीजन शुरू होता है. इसी तरह उत्तरी गोलार्ध में सर्दियां होने पर दक्षिणी गोलार्ध के देशों में गर्मियों का मौसम शुरू हो जाता है.
कहां से शुरू होती है गर्मी
हमारी पृथ्वी पर सबसे पहले गर्मियों का मौसम दक्षिणी गोलार्ध के देशों में शुरू होता है. यहां मार्च के अंत में वसंत ऋतु शुरू होती है. दक्षिणी गोलार्ध में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, चिली, अर्जेंटीना, जाम्बिया जैसे देश शामिल हैं. यहां गर्मियों का सीजन 21 दिसंबर से 20 मार्च तक रहता है. इसी तरह जब यहां सर्दियों का सीजन शुरू होता है जब उत्तरी गोलार्ध के देशों में गर्मियां शुरू होती हैं, जो 21 जून से लेकर 21 सितंबर तक रहता है. अगर भारत की बात करें तो यह उत्तरी गोलार्ध में स्थित है और यहां यहां मार्च, अप्रैल, मई और जून में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती है.
यह भी पढ़ें: किस देश में मिलता है पीने का सबसे साफ पानी, किस पायदान पर आता है भारत?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

