बॉलीवुड के स्टार कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जल्द ही पैरेेंट्स बनने वाले हैं. शादी के 6 साल बाद कपल के घर ये खुशखबरी आई है. दीपिका पादुकोण ने खुद पोस्ट शेयर कर ये अनाउंसमेंट की है. जिसके बाद कपल के फैंस काफी एक्साइटेड हैं. दीपिका ने इस पोस्ट में बताया कि वो सितंबर में बच्चे को जन्म देंगी. इसके बाद उनके फैंस अब यही सोच रहे हैं कि इस एडोरेबल कपल का बेबी दिखने में कैसा होगा. तो चिंता मत कीजिए हम आपकी इस जिज्ञासा को कुछ हद तक शांत कर सकते हैं. दरअसल हमने एआई की मदद से दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के बच्चे की एक इमेज तैयार की है जो बताती है कि उनका आने वाला बेबी कैसा दिखने वाला है.


कैसा होगा रणवीर-दीपिका का बेेबी?
एआई ने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंंह के बेबी की बहुत ही सुंदर पिक्चर जनरेट की है. जिसमें देखा जा सकता है कि उनके आने वाले बच्चे की शक्त दोनों से ही मैच करती है. जब हमने दीपिका और रणबीर के बच्चेे का चेहरा जानने के लिए एआई की मदद ली तो इस साइट ने एक बहुत ही खूबसूरत पिक्चर जनरेट की है. जिसमें इस बच्चे का चेहरा दोनोंं से ही मिलता-जुलता नजर आ रहा है. एआई ने बेबी बॉय और बेबी गर्ल दोनों की इमेज जनरेट की हैं. हालांकि ये फोटो एआई वेबसाइट ने जनरेट की है, ये हकीकत में अलग भी हो सकती है. एबीपी इसके लिए कोई दावा नहीं करता है.





इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट 
दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की है. जिसमें उन्होंने बताया कि वो इसी साल सितंबर में अपने बच्चे को जन्म देंंगी. दीपिका के इस पोस्ट पर बधाईयां देने वालोंं का ताता लग गया है. हर  कोई दीपिका की इस खुशी में शामिल होना चाहता है.






यह भी पढ़ें: इस मुस्लिम देश में छात्राओं के हिजाब पहनने पर बैन, पहनने पर मिलती है सजा