आप अपने शरीर की सफाई का खास ख्याल रखते होंगे, लेकिन शरीर के कुछ हिस्से हैं, जिन पर आप ध्यान नहीं देते हैं और वो उनका खास ख्याल रखना जरूरी होता है. शरीर के उन पार्ट्स में काफी ज्यादा बैक्टीरिया होते हैं. वैसे तो ये शरीर के काफी हिस्सों के साथ है कि वहां बैक्टीरिया होते हैं, लेकिन हम उनका ध्यान भी रखते हैं. मगर आज हम शरीर के एक हिस्से के बारे में बात कर रहे हैं, जहां हजारों तरह के बैक्टीरिया पाए जाते हैं. ऐसे में उस हिस्से की खास सफाई करना भी आवश्यक है. तो जानते हैं आपके शरीर से जुड़े कुछ फैक्ट, जिनसे आप अनजान होंगे. 


एक शोध में 60 से ज्यादा वॉलिंटियर्स पर रिसर्च की गई, जिसमें ये चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. जब इनके सैंपल्स की जांच की गई तो उसमें पता चला कि इसमें 2300 से ज्यादा तरह के बैक्टीरिया पाए जाते हैं. अगर हर बेली बटन के हिसाब से देखें तो हर बेली बटन के हिसाब से 67 तरह के बैक्टीरिया हर बेली बटन में पाए जाते हैं. इसमें कई बैक्टीरिया तो ऐसे हैं, जो शरीर के दूसरे हिस्से नाक, गला, बाल में भी पाए जाते हैं. इसके अलावा कुछ बैक्टीरिया काफी अलग थे. 


हालांकि, रिसर्चर्स को कुछ ऐसे बैक्टीरिया भी मिले, जो कभी भी इंसान की स्किन पर नहीं देखे गए थे. बताया गया कि ऐसे बैक्टीरिया सिर्फ समुद्र में ही पाए गए थे. इसके अलावा इसमें कुछ बैक्टीरिया ऐसे हैं, जो पनीर बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. ये बैक्टीरिया खाने के कई आइटम में इस्तेमाल किए गए. इसमें कई बैक्टीरिया नुकसानदायक नहीं है और उन्हें स्किन के लिए अच्छा माना जाता है. ये बैक्टीरिया स्किन के इम्यून सिस्टम को बढ़ाते हैं. 


लेकिन, अगर बेली बटन की समय से सफाई नहीं की जाए तो यह आपके लिए मुश्किल हो सकती है. ये एक वक्त बाद बदबू का कारण बनते हैं और इससे इंफेक्शन का डर रहता है और संक्रमण का कारण बनता है. 


ये भी पढ़ें- भारत में ये हैं वो होटेल्स, जहां LGBTQ यात्री को दी जाती है हर तरह की सुविधा