हमारे शरीर में भी होता है सोना... जानिए- इसकी कितनी मात्रा होती है और ये कहां छुपा होता है?
How Much Gold In Human Body: शरीर में सोने की मात्रा बहुत ही कम यानी लगभग 0.2 मिलीग्राम ही होती है. सोने की अधिकतर मात्रा खून में घुली होती है.
Human Body: इंसानी शरीर एक जटिल संरचना होने के साथ ही रहस्य का खजाना भी है. इसके बारे में हमने जितना जाना है उससे भी ज्यादा अभी जानना बाकी है. शरीर से जुड़े बहुत से ऐसे दिलचस्प तथ्य हैं जिन्हें जानकर आपको हैरत होगी. इंसानी शरीर में सिर्फ लोहा ही नहीं बल्कि सोना भी पाया जाता है. आपको ये जानकारी अजीब या अटपटी लग सकती है लेकिन यह सच है. अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इसके बारे में बताएंगे-
शरीर में होता है इतना सोना
इंसानी शरीर में भी सोना पाया जाता है, लेकिन इसकी मात्रा बहुत ही कम लगभग 0.2 मिलीग्राम ही होती है. शरीर में पाए जाने वाले सोने की अधिकतर मात्रा खून में घुली होती है. न सिर्फ इंसान के शरीर में बल्कि गिर गाय के मूत्र में भी सोना पाया जाता है. यहां भी मात्रा बहुत कम होती है इसलिए इसे उपयोग में नहीं लाया जा सकता.
समुद्र में हैं सबसे ज्यादा सोने के भंडार
जहां तक सोने के भंडार की बात है तो धरती पर खनन करके सोना प्राप्त किया जाता है. आपको यह जानकर हैरत होगी कि सबसे ज्यादा सोना स्थलीय जगहों पर नहीं बल्कि समुद्र में पाया जाता है. वहां सोने की सबसे बड़ा भंडार है लेकिन उसे निकालने में आने वाले अत्यधिक खर्च और मेहनत और समय की वजह से उसे नहीं निकाला जाता है.
इंसानी शरीर में एक कील के बराबर होता है लोहा
इंसान के शरीर में अलग-अलग तत्व पाए जाते हैं. भले ही शरीर में सोने की मात्रा बहुत कम होती है लेकिन शरीर में इतनी मात्रा में लोहा पाया जाता है कि उससे कील बनाई जा सकती है. इंसान का शरीर अपने आप में एक ऐसी संरचना है जिसके बारे में जितनी जानकारी मिली है उससे भी ज्यादा अभी जानना बाकी है. वैज्ञानिक लगातार इस पर शोध करते रहते हैं. आने वाले समय में इंसान के शरीर से जुड़े तमाम रहस्यों से भी पर्दा उठने की उम्मीद है.