Body Parts Name In Hindi: इंसान के शरीर की सबसे छोटी इकाई होती है, कोशिका (Cell). बहुत सारी कोशिकाएं मिलकर उत्तकों का निर्माण करती हैं. फिर उसके बाद एक जैसे उत्तक मिलकर एक अंग का निर्माण करते हैं. इसी प्रकार एक जैसी प्रवृत्ति वाले उत्तक मिलकर अलग-अलग अंगों का निर्माण करते हैं. बहुत सारे अंगों का जब एक सही संयोजन होता है, तब एक शरीर बनता है. हमारा शरीर भी कई तरह के अंगों से मिलकर बना है. जिसमें बहुत सारे आंतरिक और बाह्य अंग शामिल हैं. सभी अंगों की अलग-अलग बनावट और अलग-अलग काम होते हैं. इसी तरह उनके नाम भी अलग-अलग ही होते हैं. क्या आपको मालूम है बहुत से अंगों का नाम हम अंग्रेजी में बोलते हैं? मजे की बात तो यह है कि बिना पढ़े-लिखे लोग भी इन अंगों का नाम अंग्रेजी में ही बोलते हैं. 


ऐसा शायद इसलिए हैं, क्योंकि इन अंगों का नाम हिंदी में थोड़ा मुश्किल लगता है. इसलिए इनके नाम अंग्रेजी में ही प्रचलित हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही अंगों के नाम हिंदी में बताने वाले हैं. 


लिवर (Liver in hindi)


लिवर हमारे शरीर के महत्त्वपूर्ण अंगों में से एक है. लिवर को हिंदी में 'यकृत' कहते हैं. यह शरीर का सबसे बड़ा आंतरिक अंग है. यकृत के अध्ययन को हेपेटोलॉजी कहा जाता है. यकृत इंसान के शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है. यकृत हेपेटोसाइट्स नाम की विशेष कोशिकाओं से बना होता है. यकृत मानव शरीर का सबसे भारी आंतरिक अंग है. इसका भार लगभग 1500 ग्राम होता है.


किडनी (Kidney in hindi)


किडनी का मुख्य काम शरीर का खून साफ कर पेशाब बनाना है. यह शरीर से अनावश्यक हानिकारक तत्वों को पेशाब के रूप में शरीर से निकालने का काम करती हैं. किडनी, राजमा के आकर जैसे एक जोड़ी अंग हैं. एक वयस्क इंसान एक किडनी लगभग 10 सेंटीमीटर लम्बी, 6 सेंटीमीटर चौडी और 4 सेंटीमीटर मोटी होती है. प्रत्येक किडनी का वजन लगभग 150 - 170 ग्राम होता है. हालांकि, इंसान 1 किडनी पर भी जीवित रह सकता है. लेकिन, फिर जोखिम थोड़ा बढ़ जाता है. किडनी को हिंदी में 'वृक्क' कहते हैं. किडनी को हिंदी में आमतौर पर गुर्दा भी कहा जाता है.


पैंक्रियाज (Pancreas in hindi)


पैंक्रियाज पेट में स्थित एक अंग है. पैंक्रियाज हमारे पेट के पीछे और छोटी आंत के पास स्थित एक लंबी ग्लैंड होती है. पैंक्रियाज के दो मुख्य काम होते हैं. पहला एक्सोक्राइन फंक्शन, जो पाचन में मदद करता है और दूसरा एंडोक्राइन, जो ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करता है. पैंक्रियाज को हिंदी में अग्नाशय कहते हैं.


इतना सब जानने के बाद अब आपको समझ आ गया होगा कि क्यों लोग इन अंगों का नाम अंग्रेजी में बोलते हैं.


यह भी पढ़ें - ब्लैक होल के बाद अब ये फॉक्स होल क्या बला है? इसके अजीबोगरीब रहस्य से वैज्ञानिक भी हैं परेशान!