Human Brain Interesting Facts: इंसानी दिमाग में भी पैदा होती है इतनी बिजली कि जलाया सकता है बल्ब
Human Brain Interesting Facts: हमारा दिमाग अपने सोचने और विचार करने की क्षमता की वजह से ही तमाम पहेलियां सुलझा पाया है. इंसानी दिमाग में एक दिन में 50 से 70 हजार तक विचार पैदा हो सकते हैं.
![Human Brain Interesting Facts: इंसानी दिमाग में भी पैदा होती है इतनी बिजली कि जलाया सकता है बल्ब human brain produce energy fact about brain Human Brain Interesting Facts: इंसानी दिमाग में भी पैदा होती है इतनी बिजली कि जलाया सकता है बल्ब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/15/1b65a3101927221ca1ec529bb5c82f8c1663219306245537_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Human Brain: इंसानी दिमाग अपने आप में बहुत खास है. सोचने की अद्भुत क्षमता के अलावा भी इससे जुड़ी कई ऐसी बातें हैं जो आपको हैरत में डाल सकती हैं. महान कारनामे और आविष्कार करने वाले हमारे दिमाग की असीम क्षमता तो आप जानते ही हैं. कभी झट से मन ही मन आसमान की बुलंदियों तो कभी रहस्यमय ब्रह्माण्ड की गहराईयों के बारे में सोचते हुए उसकी दुनिया में खोने वाले दिमाग से संबंधित कई खास बातें हैं जिन्हें अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे-
दिमाग में इतनी ऊर्जा कि जला सकता है बल्ब-
आपको यह तथ्य हैरान कर सकता है लेकिन यह सच है. इंसानी दिमाग 10 से 23 वाट के बराबर ऊर्जा पैदा करता है. इतनी ऊर्जा से छोटा बल्ब जलाया जा सकता है. दिमाग में इतनी ऊर्जा खासकर तभी पैदा होती है जब व्यक्ति जाग रहा होता है.
दिमाग में हर दिन पैदा हो सकते हैं इतने विचार-
इंसानी दिमाग ने तमाम अनसुलझी पहेलियों को सुलझाया है जिन्हें सुलझाने में कभी उसे बहुत कम समय लगा को कभी सालों-साल लग गए. हमारा दिमाग अपने सोचने और विचार करने की क्षमता की वजह से ही तमाम पहेलियां सुलझा पाया है. आपको यह जानकारी बहुत दिलचस्प लगेगी कि इंसानी दिमाग में एक दिन में 50 से 70 हजार तक विचार पैदा हो सकते हैं.
दिमाग में होती हैं नकलची कोशिकाएं-
आपने कभी गौर किया हो तो अक्सर किसी को उबासी लेते देखकर हमें भी उबासी आ जाया करती है. इसका एक कारण दिमाग में पाई जाने वाली नकलची कोशिकाएं हैं. ये कोशिकाएं लोगों के साथ संवाद और रिश्ते स्थापित करने में भूमिका निभाती हैं. इसके अलावा उबासी आने का दूसरा मुख्य कारण है सांस लेने की गति का धीमा होना. जिसकी वजह से शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है. ऐसे में ऑक्सीजन की ज्यादा मात्रा में आपूर्ति करने और शरीर से अतिरिक्त कार्बन-डाई-ऑक्साइड गैस को बाहर निकालने के लिए हमें जोर से उबासी आती है.
ये भी पढ़ें- Interesting Fact About Sea Water: क्या दुनिया के सारे समंदर नमकीन हैं या किसी का पानी मीठा भी है?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)