Human Rights Day 2023: ह्यूमन राइट्स डे का क्या है इतिहास? जानें क्यों हुई थी शुरुआत
जब हम ह्यूमन राइट्स डे के बारे में सोचते हैं, हमें मानवता, समानता, और न्याय के मूल्यों की याद आती है. यह दिन हर व्यक्ति के मौजूदा और आने वाले हक़ों को समझाने और मान्यता देने का अवसर होता है.
![Human Rights Day 2023: ह्यूमन राइट्स डे का क्या है इतिहास? जानें क्यों हुई थी शुरुआत Human Rights Day What is the history 2023 Know why it started Human Rights Day 2023: ह्यूमन राइट्स डे का क्या है इतिहास? जानें क्यों हुई थी शुरुआत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/10/9030ade7d539b6d66737f2adc8df9b331702187061545853_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Human Rights Day 2023: हर साल 10 दिसंबर 2023 को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस या विश्व में रहने वाले हर नागरिक के अधिकार दिवस को मनाया जाता है. दरअसल 1948 में आज ही के दिन संयुक्त राष्ट्र सामान्य महासभा द्वारा मानव अधिकारों को अपनाने की घोषणा की गई थी लेकिन आधिकारिक तौर पर 1950 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने10 दिसंबर के दिन मानवाधिकार दिवस मनाने की घोषणा की थी. मानवाधिकार दिवस को मनाने का उद्देश्य है कि विश्व के सभी लोग सुरक्षित महसूस कर सकें और भेदभाव रहित स्वतंत्रतापूर्ण जीवन जी सके. मानवाधिकार में स्वास्थ्य, आर्थिक सामाजिक व शिक्षा का अधिकार भी शामिल है.
ये है इस साल की थीम
साल 2023 में मानवाधिकार दिवस की थीम है, सभी के लिए स्वतंत्रता, समानता और न्याय. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस हर साल 10 दिसंबर को मनाया जाता है. इस दिन को मनाने की शुरुआत लोगों के अधिकारों के बारे में बताने के लिए की गई थी.
1993 में भारत में अमल में लाया गया मानवाधिकार कानून
वहीं भारत में 28 सितंबर 1993 को मानवाधिकार कानून को अमल में लाया गया था और 12 अक्टूबर, 1993 को ‘राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग’ का गठन किया गया था. मानवाधिकार भारतीय संविधान के भाग-3 में मूलभूत अधिकारों के नाम से उल्लेखित हैं. इन अधिकारों का उल्लंघन करने वाले या हनन करने वाले को कानून में सजा का प्रावधान भी है. गौरतलब है कि मानवाधिकार दिवस हमारे समुदायों में मानव अधिकारों के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने और महामारी के बाद फिर से निर्माण करने के लिए दुनिया भर में एकजुटता का एक बड़ा अवसर है.
ये भी पढ़ें: इजरायल के यहालोम यूनिट से क्यों कांप रहा हमास? उसकी ताकत से अमेरिका भी हैरान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)