अंतरिक्ष रहस्यों से भरी दुनिया है. अंतरिक्ष के बारे में दुनियाभर के लोग जानना चाहते हैं. आज के वक्त अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा, भारत की एजेंसी इसरो समेत कई अन्य स्पेस एजेंसी के वैज्ञानिक चांद तक पहुंच चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि धरती पर जीवन कैसे आया है और किन ग्रहों पर इंसान दो हजार साल तक जिंदा रह सकता है. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे. 


धरती पर जीवन


अब सवाल ये है कि आखिर धरती पर जीवन की शुरूआत कैसे हुई है. वैज्ञानिक ने अपने रिसर्च में कहा है कि 4 अरब साल पहले ज्वालामुखी से जीवन की शुरुआत हुई थी. उस वक्त पृथ्वी पर हुए उथल-पुथल से जो रासायनिक तत्व निकले थे, उससे जैविक स्वरूप मिला था और एक जीव की रचना हुई थी. नेचर में प्रकाशित अध्ययन में बताया गया है कि कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया की एक उथली झील और नमकीन पानी की झील में ऐसे संकेत मिले हैं, जो बताते हैं कि जीवन की शुरुआत कब हुई थी.


ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के घर पर भी होता है एक कोर्ट रूम, कई मामलों में वहीं से होती है सुनवाई


धरती पर इंसान


अंतरिक्ष रहस्यों से भरी हुई दुनिया है. वैज्ञानिक धरती के अलावा चांद समेत अन्य ग्रहों पर भी जीवन की तलाश कर रहे हैं. लेकिन अभी तक सिर्फ धरती पर ही इंसान के जीवन के लिए सब कुछ आसानी से मिला है. धरती पर आज के वक्त इंसानों की एवरेज उम्र 70-80 साल है. हालांकि कई मामलों में कुछ लोग 90-100 साल या इससे भी अधिक समय जिंदा रहे हैं. लेकिन ऐसे लोगों की संख्या कम है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ग्रह के बारे में बताने वाले हैं, जहां पर इंसान 2000 सालों तक जिंदा रह सकता है. जी हां, हम आपको जिस ग्रह के बारे में बताने वाले हैं, वहां पर व्यक्ति का 2000 सालों तक का जीवन है.


ये भी पढ़ें: ये अंग्रेज बोलते हैं अच्छी हिंदी, भारत में मिला इन्हें खूब काम और सम्मान


किस ग्रह पर 200 साल तक जीवन


बता दें कि धरती से 31 साल प्रकाश वर्ष दूर एक ग्रह है, जहां पर इंसान रह सकते हैं. ये ग्रह आकार में पृथ्वी से दो गुना बड़ा है. इस ग्रह का नाम वोल्फ 1069B है. ये ग्रह लाल बौने तारे की परिक्रमा करता है. इतना ही नहीं ये ग्रह सूर्य से 3 गुना छोटा और ठंडा है. इस ग्रह पर जीवन को लेकर कहा जाता है कि यहां पर पृथ्वी जितना ही ऑक्सीजन और पानी है. वहीं कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि उस ग्रह पर पहले से ही कोई जंतु रह रहा है. बता दें कि यह ग्रह अपने तारे का चक्कर सिर्फ 15.6 दिन में ही पूरा कर लेता है. इसलिए दावा किया जाता है कि यहां पर अगर कोई इंसान जाएगा, तो कई हजार साल तक जिंदा रह सकता है. क्योंकि पृथ्वी के मुकाबले यहां पर 85 साल की उम्र लगभग 2000 साल के बराबर होगी. 


ये भी पढ़ें: चीन की वुहान लैब ने अब ऐसा क्या बनाया, जिससे फूल रहे हैं दुनिया के हाथ-पैर