पाकिस्तान में इंटरनेशनल मैच के दौरान किससे हाथों में होती है सिक्योरिटी? ये है फोर्स का नाम
पाकिस्तान इस बार आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कर रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन मैच के दौरान किसके हाथों में सिक्योरिटी होती है? आज हम आपको उस फोर्स के बारे में बताएंगे.

पाकिस्तान इस बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कर रहा है. पाकिस्तान में ट्राफी में शुरू होने में अब सिर्फ 17 दिन ही बचे हैं. लेकिन सवाल ये है कि आखिर पाकिस्तान में जब दुनियाभर के देशों से टीमें आती हैं, तो उन्हें सिक्योरिटी कौन देता है. आज हम आपको बताएंगे कि उस दौरान पाकिस्तान में सिक्योरिटी के हाथों में होती है.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी
बता दें कि 19 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान के स्टेडियम अभी तैयार हो रहे हैं. जानकारी के मुताबित 31 जनवरी तक पीसीबी ने स्टेडियम्स को आईसीसी को सौंपने का वादा किया था, लेकिन हालिया स्थिति अभी उलट है. बता दें कि पाकिस्तान 28 साल के बाद कोई आईसीसी इवेंट की मेजबानी करने का जा रहा है, इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रहेगी. अब सवाल ये है कि पाकिस्तान इन टीमों को सिक्योरिटी कैसे देगा. बता दें कि 19 फरवरी को पाकिस्तान उद्घाटन मैच न्यूजीलैंड के साथ खेलेगा.
भारत की टी नहीं जाएगी पाकिस्तान
भारतीय क्रिकेट टीम इस बार भी पाकिस्तान जाकर अपने मैच नहीं खेलेगी. भारतीय टीम के लिए आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल रखा है. जिसके मुताबिक भारत अपने सभी मैच यूअई के दुबई स्टेडियम में खेलेगा. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय टीम को पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप में में रखा गया है.
पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था
पाकिस्तान को लेकर हमेशा से सुरक्षा व्यवस्था का जिक्र होता रहा है. क्योंकि पाकिस्तान दुनियाभर में आतंकवाद के कारण बदनाम है. अब सवाल ये है कि इस बार जब पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कर रहा है, तो पाकिस्तान इन खिलाड़ियों को सुरक्षा कैसे देगा. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.
पाकिस्तान की फोर्स्
बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसी इंटर-सर्विसेज़ इंटेलिजेंस (आईएसआई) की नजर रहेगी. क्योंकि इस ट्रॉफी में कई देशों के खिलाड़ी पहुंच रहे हैं. इसके अलावा सभी देशों के खिलाड़ियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी यूनिट स्पेशल सर्विसेज ग्रुप (एसएसजी) फोर्स करेगी. इस फोर्स को ब्लैक स्टॉर्क्स और मैरून बेरेट्स के नाम से जाना जाता है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जब टीमें पाकिस्तान पहुंचेगी, उसके बाद से ही पाकिस्तान पुलिस के साथ इस फोर्स के जवान खिलाड़ियों को होटल से लेकर स्टेडियम तक सुरक्षा देंगे.
ये भी पढ़ें:समंदर के किस कोने में है पॉइंट निमो, यहां जाना क्यों मानते हैं खतरनाक?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

