ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप के मैच में सबसे सस्ती टिकट कितने रुपये की है?
ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप के किसी मैच की टिकट खरीदना चाहते हैं तो आप बुक माई शो के जरिए टिकट खरीद सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि सबसे कम रेट पर आपको कितने में टिकट मिल सकता है.
ICC World Cup 2023: पूरी दुनिया में अगर क्रिकेट फैन्स की बात की जाती है तो टॉप पर भारत का नाम आता है. इंडिया को लोग ना सिर्फ क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं बल्कि उतना उसे देखना भी उन्हें अच्छा लगता है. यही कारण है कि जब इंडिया की टीम मैच खेल रही होती है तो ग्राउंड अक्सर भरा हुआ मिलता है. आईपीएल इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. आज हम आपको आईपीएल की नहीं बल्कि भारत में आज से शुरू होने जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के बारे में कुछ जानकारी देने वाले हैं. बुक माय शो से आप टिकट बुक कर सकते हैं. यह बात तो आपको पता चल गया होगा. क्या आपने इसके बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की है कि सबसे सस्ता टिकट कितने का है? आइए बताते हैं.
सबसे कम इतने रुपये में मिलेगा टिकट
भारत में आयोजित होने जा रहे वर्ल्ड कप के इस महामुकाबले की वजह से भारत के मैचों की डिमांड अधिक है, उसमें भी भारत-पाकिस्तान के मैच की टिकट डिमांड सोच से भी अधिक है. अन्य देशों के बीच होने वाले मैच में टिकट के रेट कम हैं और आप आसानी से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जाकर खरीद सकते हैं. अगर हम आपको सबसे कम कीमत वाले टिकट के बारे में बताएं तो वह 499 रुपये का है, जो अधिकतम 40 हजार रुपये तक में बिक रही है. अन्य देशों के मैच में सबसे अधिक टिकट का रेट करीब 29 हजार रुपये है. ये आंकड़े आधिकारिक टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म के हिसाब से आपको बताए जा रहे हैं.
नहीं मिल रहे फाइनल मैच के टिकट
भारत-पाकिस्तान और फाइनल मैचों के टिकट तो बिक चुके हैं और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदना मुश्किल है. बुक माय शो पर टिकट नहीं मिल रहा है. इंडिया-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के टिकट का ऑफिशियल रेट 2000 रुपये है, जैसा वेबसाइट पर दिख रहा है, लेकिन टिकट खरीदने का ऑप्शन नहीं मिल रहा है. ऐसे में सेकेंडरी मार्केट में टिकट को बेचा जा रहा है, हैरानी की बात ये है कि ये टिकट आधिकारिक रेट से काफी ज्यादा पर बिक रहे हैं. मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ जगह 50 लाख से ज्यादा की रेट पर टिकट बेचे जा रहे हैं. इसमें कुछ टिकट 10 लाख तो कुछ 19 लाख में बेचे जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: क्रिकेट की पुरानी गेंदों का क्या होता है? गेंदबाज के रिक्वेस्ट पर भी नहीं मिलती है नई गेंद