आभूषण को लेकर महिलाओं और पुरुषों दोनों के अंदर एक लगाव होता है. आज के वक्त महिलाओँ के लिए साथ अधिकांश पुरुष भी आभूषण पहनना पसंद करते हैं. इसमें सोने से लेकर डायमंड तक शामिल है. लेकिन ये भी सच है कि हर किसी को असली और नकली आभूषण पहचानने की समझ नहीं होती है. खरीदारी के वक्त भी लोग आभूषण की क्वालिटी नहीं पहचान पाते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे असली और नकली डायमंड की पहचान कर सकते हैं. 


आभूषण


महिलाओं के अलावा पुरुष भी सोने की चेन डायमंड लगी घड़ी पहनना पसंद करते हैं. हालांकि महिलाओं को आभूषणों से सबसे ज्यादा लगाव होता है. भारत में लोग धनतेरस समेत शादी विवाह के मौके पर जमकर सोने, चांदी, हीरे के आभूषणों की खरीदारी करते हैं. इसके अलावा लोग सेविंग और इन्वेस्टमेंट के तौर पर भी आभूषण खरीदते हैं, क्योंकि सभी धातुओं का रेट बढ़ता है. लेकिन आम इंसानों को सबसे ज्यादा असली और नकली रत्न और आभूषण की सही पहचान करने में दिक्कत आती है. 


हीरा


हीरा सबसे महंगा धातु माना जाता है. कई लोग हीरा को आभूषण, घड़ी और अन्य चीजों में इस्तेमाल करके पहनना पसंद करते हैं. लेकिन असली और नकली हीरे की पहचान करना सोने, चांदी से भी ज्यादा मुश्किल होता है. क्योंकि सोना और चांदी को आसानी से टेस्ट किया जा सकता है, लेकिन हीरा को आसानी से पहचानना मुश्किल होता है. जेमस्टोन, गोल्ड एवं सिल्वर माइनिंग के क्षेत्र में काम कर चुके एक्सपर्ट ने बताया कि हीरा की पहचान करना सोने और चांदी से मुश्किल होता है.


कैसे पहचाने असली और नकली हीरा ?



  • बता दें कि आम इंसान के लिए हीरे की पहचान करना बेहद मुश्किल होता है. इसलिए ग्राहकों को डायमंड की ज्वेलरी खरीदने के समय ज्वेलरी का सर्टिफिकेट जरूर लेना चाहिए.
    इसके अलावा डायमंड की पहचान करने के कुछ पैरामीटर हैं, इसे 4C कहते हैं. 4C में कलर, क्लियरिटी, कट एंड कैरेट होता है. 

  • एक्सपर्ट के मुताबिक हीरे को पराबैंगनी किरणों में देखने पर अगर हीरा नीली आभा के साथ चमकता है तो असली है. अगर हीरे से पीली, हरी, किरण निकलती है तो वह नकली है.
    इसके अलावा असली हीरा पानी में डूब जाता है, लेकिन नकली पानी में तैरने लगता है. 

  • इसके अलावा हीरे के कोणों से आर-पार देखने पर हीरे में इंद्रधनुष की तरह रंग दिखाई देगा तो वह असली हीरा होगा. वहीं अगर मुंह की भाप हीरे पर जमती है, तो समझें हीरा नकली है.


ये भी पढ़ें: क्या पाकिस्तान में हैं श्मशान घाट, वहां कैसे होता है हिंदुओं का अंतिम संस्कार?