उल्लू का पठ्ठा बचपन से सुनते आ रहे हैं, लेकिन इसमें पट्ठा का क्या मतलब होता है?
Idioms Meaning: उल्लू का पट्ठा उस व्यक्ति को बोलते हैं जो मूर्खता भरे काम करने के लिए जाना जाता हो, लेकिन इसमें पट्ठा शब्द का मतलब क्या होता है यह बहुत कम लोग जानते हैं, आइए बताते हैं...
Idioms and Phrases: मुहावरे काम शब्दों में बड़ी बात समाए हुए होते हैं. बड़ी बात को आसानी से समझने के लिए मुहावरे सबसे अच्छा ऑप्शन होते हैं. अक्सर अपने बड़ों को या अपने आसपास के लोगों को हमने बहुत से मुहावरे और लोकोक्तियां इस्तेमाल करते सुना है. ऐसा ही एक मुहावरा है 'उल्लू का पट्ठा'. इस मुहावरे को हम बचपन से सुनते आ रहे हैं, लेकिन क्या आप इसमें इस्तेमाल हुए पट्ठा शब्द का अर्थ जानते हैं? अगर आपको अभी तक इस शब्द का सही मतलब नहीं पता है तो आज हम आपको बताते हैं पट्ठा शब्द का सही मतलब, बस पढ़ते रहिए इस खबर को...
उल्लू से क्यों जुड़ा ये मुहावरा?
भले ही उल्लू दुनिया का सबसे अक्लमंद पक्षी न हो, लेकिन उसे सबसे बेवकूफ मानना भी समझदारी नहीं है. हिंदू धर्म की पौराणिक कथाओं में इसे देवी लक्ष्मी का वाहन माना जाता है, साथ ही पश्चिमी देशों में इसे समझदारी का प्रतीक भी माना जाता है. महाभारत के समय में शकुनी और अर्श के पुत्र का नाम उलूक था. महाभारत के 18वें दिन उलूक और शकुनी को सहदेव ने मार डाला था. हो सकता है कि शकुनि का पुत्र होने की वजह से शायद लोग उलूक या उल्लू को बेवकूफ कहने लगे हों.
किसे बोलते हैं उल्लू का पट्ठा?
उल्लू का पट्ठा उस व्यक्ति को बोलते हैं जो मूर्खता भरे काम करने के लिए जाना जाता हो और बार-बार अपनी मूर्खता का प्रमाण देता रहता हो. फिर लोग उसे उल्लू का पठ्ठा कह कर अपमानित करने लगते हैं. उल्लू का पठ्ठा मुहावरे का मतलब होता है एकदम बेवकूफ. बेवकूफी भरे काम वो होते हैं जिनमें कोई भी व्यक्ति बिना दिमाग लगाए अपनी या अपने आसपास वालो की हानि करता चला जाता है और काम का परिणाम भी विफल निकलता है. बेवकूफी भरे कामों से व्यक्ति के न केवल अपने नुकसान का डर बना रहता है बल्कि वह दूसरों की परेशानियों का कारण भी बन जाता है. इसीलिए किसी भी काम को हमेशा समझदारी से करना चाहिए. उदाहरण के तौर पर उल्लू का पठ्ठा मुहावरे का प्रयोग आमतौर पर इस तरह करते हैं -
- उल्लू के पठ्ठे यह क्या कर दिया तुमने!
- वो तो बिल्कुल ही उल्लू का पठ्ठा है उसे कहो कुछ और वो करता कुछ है.
- तुम सब में से किसी ने भी ढंग का काम नही किया सब के सब उल्लू के पठ्ठे हो!
पट्ठा शब्द के बारे में
पट्ठा संस्कृत भाषा के दो शब्दों पष्ट (युवा, बच्चा) तथा पुष्ट (जिसे उचित पोषण मिला हो ) इन दोनों मूल शब्दों के अर्थ का मिला-जुला रूप हिन्दी भाषा के पट्टा में मिलते हैं. पट्ठा के यह अर्थ शब्दसागर हिन्दी शब्दकोश में मिलते हैं.
यह भी पढ़ें -
वो 5 कारण क्या है, जिसकी वजह से फर्स्ट AC का किराया काफी ज्यादा रहता है!