फांसी देने के बाद भी नहीं होती है मौत तो क्या दोबारा फंदे पर लटकाया जाता है? ये है नियम
सबसे बड़ी सजा मौत की होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब किसी आरोपी को फांसी की सजा दी जाती है और वो बच जाता है फिर क्या होता है? जानिए फांसी देने को लेकर क्या नियम होते हैं.

धरती पर इंसानों के लिए सबसे बड़ी सजा मौत की सजा होती है. हालांकि सभी देशों के कानून में मौत की सजा देना का तरीका अलग-अलग होता है. जैसे भारत समेत कई देशों में मौत की सजा फांसी के जरिए दी जाती है. वहीं कुछ देशों में गोली मारकर दी जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर कोई आरोपी फांसी की सजा से बच जाता है, तो उसे कैसे सजा दी जाती है? आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.
फांसी की सजा
दुनियाभर के सभी देशों में मौत की सजा देने के लिए अपने कानून है. इन कानूनों के तहत वहां की सरकार सजा देती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में अगर किसी आरोपी को मौत की सजा दी जाती है और फांसी के समय उसकी मौत नहीं होती है, तो ऐसी स्थिति में क्या किया जाता है.
एक बार मौत नहीं होने पर दोबारा नहीं दी जाती फांसी?
बता दें कि फांसी की सजा देने के बाद जेल प्रशासन नियमों का बहुत सख्ती से पालन करती है. नियमों के मुताबिक फांसी के बाद कैदी को कुछ देर तक वैसे ही लटकाकर रखा जाता है. फंदे से उतारने के बाद आरोपी का दोबारा मेडिकल जांच होता है. अगर उस दौरान उसकी सांस चल रही होती है, तो उसे तुरंत मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई जाती है, जिससे उसे तकलीफ कम हो. वहीं उसके ठीक होने पर उसे दोबारा फांसी उसी वक्त नहीं दी जाती है.
नियमों के मुताबिक जेल प्रशासन की तरफ से उस व्यक्ति की मेडिकल रिपोर्ट न्यायाधीश को भेजी जाती है. वहीं जेल मैनुअल नियमों के आधार पर दोबारा उस व्यक्ति के नए डेथ वारंट निकाले जाते हैं. बता दें कि आमतौर पर डेथ वारंट फांसी के लिए एक महीने का समय निर्धारित किया जाता है. इस दौरान आरोपी के वजन के बराबर पुतले को फांसी पर लटकाने की प्रैक्टिस की जाती है.
सुबह दी जाती है फांसी?
भारत में फांसी हमेशा सुबह के समय दी जाती है. इसके पीछे का तर्क है कि फांसी के लिए आरोपी को दिनभर का इंतजार नहीं करना होता है. वहीं जेल मैन्युअल के तहत भी जेल के सभी कार्य सूर्योदय के बाद शुरू होते हैं. फांसी के कारण जेल के बाकी काम प्रभावित ना हो, इसलिए अपराधी को फांसी पर चढ़ाने के लिए समय चुना जाता है.
ये भी पढ़ें:शादी होने के तुरंत बाद इंदिरा और फिरोज गांधी को क्यों हुई थी जेल? ये बात नहीं जानते होंगे आप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
