Remedy For Honey Bee Sting: मधुमक्खी काट ले तो लोहा लगाने से क्या सच में कम होती है सूजन? जान लें हकीकत
Remedy For Honey Bee Sting: अक्सर सुनने को मिलता है कि फलां इंसान को मधुमक्खी ने डंक मार दिया और उनको बहुत तेज सूजन और दर्द हुआ. ऐसा होने पर कई लोग उस जगह पर लोहा घिस लेते हैं, लेकिन ये कितना सही है.

Remedy For Honey Bee Sting: मधुमक्खी के बारे में तो सभी जानते हैं कि इसको शहद के लिए जाना जाता है. इसका शहद जितना मीठा और स्वादिष्ट होता है, इसका डंक उतना ही जानलेवा होता है. दरअसल मधुमक्खी का डंक एक घाव होता है और इसका इस्तेमाल वो अपने छत्ते की रक्षा के लिए करती है. लेकिन जब किसी इंसान को मधुमक्खी डंक मार देती है, तो वो दर्द और चुभन से बिलबिला उठता है. उस वक्त जब कई बार कुछ समझ नहीं आता कि क्या करें तो लोग मधुमक्खी की काटी गई जगह पर लोहा रगड़ लेते हैं और उनको आराम मिल जाता है. कहते हैं कि इससे सूजन भी नहीं आती है. इसके पीछे का सच क्या है चलिए जानें.
कैसे डंक मारती है मधुमक्खी?
मधुमक्खी के डंक को लेकर हर किसी के मन में अलग-अलग ख्याल आता है. लोग जानना चाहते हैं कि इसके डंक को कैसे निकालना चाहिए और इसके क्या उपचार किए जाने चाहिए. इससे इंफेक्शन कैसे होता है और डंक मारने के कितनी देर के बाद ठीक महसूस किया जा सकता है. दरअसल जब मधुमक्खी डंक मारती है तो उसका डंक उसके शरीर से अलग होकर आपके शरीर में चला जाता है, जिससे कि दर्द और चुभन का एहसास होता है.
डंक से होती है एलर्जी?
दरअसल मधुमक्खी का डंक एक साधारण सी चोट की तरह ही होता है, लेकिन मधुमक्खी किसी को भी अपना निशाना बना सकती है और डंक मार सकती है. मधुमक्की तब डंक मारती है, जब कोई उनके करीब आता है या उनको परेशान करता है या फिर उनके छत्ते को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है. मधुमक्खी के डंक मारने पर कई बार लोगों को एलर्जी होने लगती है, कई बार तो इसका डंक जानलेवा भी होता है. अगर आपके साथ ऐसा कुछ हुआ है तो आपको हॉस्पिटल जाना चाहिए. हालांकि कई लोग होम रेमेडीज के जरिए भी इसे ठीक करने की कोशिश करते हैं.
लोहा रगड़ने से मिलती है राहत?
कहा जाता है कि मधुमक्खी के काटने पर उस जगह पर लोहा घिस लेने ने दर्द और सूजन नहीं होती है. ये रेमेडी काम करती है, अगर मधुमक्खी काट ले तो तुरंत उस जगह पर लोहा रगड़ लेना चाहिए. इससे दर्द और सूजन दोनों में आराम मिलता है. आप चाहें तो लोहे को रूप में चाबी, ताला, लोहे का चिमटा या फिर किसी लोहे के टुकड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

