Safest Places If Nuclear War Happens: रूस - यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine war) से दुनिया में डर और दहशत का माहौल है. रूस को अब यूक्रेन से टक्कर मिल रही है तो जानकारों का मानना है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन परमाणु हमला (Nuclear attack) भी कर सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो दुनिया में भयंकर तबाही मच जाएगी. अगर हम ये मान लें कि धरती पर परमाणु युद्ध (Nuclear war on Earth) छिड़ जाता है, तो उस मौके पर लोग अपनी जान कैसे बचाएंगे? आज हम आपको डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार बताएंगे धरती पर मौजूद सबसे सुरक्षित जगहें (Safest places on Earth duing Nuclear attack) कौन सी होंगी.


एनटार्कटिका (Antarctica)
साल 1961 में 12 देशों के बीच एक संधि हुई जिसके तहत इस जगह पर किसी भी तरह की सैनिक गतिविधि नहीं हो सकती है. इस अग्रीमेंट पर साइन करने वाले देशों में साउथ अफ्रीका, यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका, सोवियत संघ, यूनाइटेड किंगडम, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, चिली, फ्रांस, जापान, न्यूजीलैंड, नॉर्वे शामिल थे. बाद में चीन, ब्राजील, जर्मनी, उत्तर कोरिया और पोलैंड ने भी इस प्रस्ताव को अपना लिया था.


कोलोराडो (Colorado, USA) 
अमेरिका के कोलोराडो (Colorado, USA) में Cheyenne पहाड़ पर एक विशाल बंकर बना हुआ है इस बनकर में 25 टन का ब्लास्ट डोर है. 1966 में इसका निर्माण रूसी न्यूक्लियर हमले, बैलिस्टिक मिसाइल, और लॉन्ग रेंज सोवियत बॉम्बर्स से बचने के लिए हुआ था.


आइसलैंड (Iceland) 
यहां जनसंख्या बहुत कम और सरकार न्यूट्रल है. यह देश अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक मुद्दों से दूर  है. इस देश पर परमाणु हमले की संभावना बहुत कम है. 


गुआम आइलैंड (Guam)
प्रशांत महासागर में युनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका का एक स्वशासी (Self governing territory) क्षेत्र गुआम आइलैंड (Guam) स्थित है. यहां आबादी मात्र 1.6 लाख है और यहां 1300 लोगों की एक छोटी सी आर्मी है. ऐसे में इस छोटे आइलैंड पर हमला करने का कोई देश नहीं सोचेगा और परमाणु हमले के दौरान यहां छुपा जा सकता है. 


पर्थ (Perth, Western Australia)
पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की राजधानी पर्थ (Perth, Western Australia) भी राजनीतिक मुद्दों से बिल्कुल दूर है. यहां की आबादी 20 लाख से ज्यादा है .


इजरायल (Israel)
इजरायल (Israel) और भारत की दोस्ती बहुत पुरानी है और राजनीतिक स्तर पर भी दोनो देशों के रिश्ते काफी मजबूत हैं. भारत के सबसे नजदीक इज़रायल ही है जहां जाना भारतीयों के लिए आसान और मुमकिन भी है. इज़रायल के सुरक्षित होने का कारण यह है कि यहां दुनिया के कई धर्मों के प्रमुख धार्मिक स्थल मौजूद हैं, इसलिए किसी भी देश को यहां हमला नही करना चाहिए. 


ये भी जानें -


अगर ग्रेविटी न हो तो पक्षी मर जाएंगे भूखे, पढ़िए सामान्य ज्ञान से जुड़े ये रोचक तथ्य!