अगर कोई एक साल तक बाल न धोए तो कुछ ऐसी होगी उसकी हालत!
Hair Wash Fact: बालों को पोषण की जरूरत होती है. अगर बालों को एक साल न धोया जाए तो उसका नतीजा बालों के साथ-साथ सामान्य सेहत पर भी नकारात्मक असर के तौर पर देखने को मिलेगा.
![अगर कोई एक साल तक बाल न धोए तो कुछ ऐसी होगी उसकी हालत! If someone does not wash his hair for a year then his condition will be something like this know here अगर कोई एक साल तक बाल न धोए तो कुछ ऐसी होगी उसकी हालत!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/29/021b8cf9d9b37f1c82cb472080c955901674977903286580_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Result Of Not Washing Hair: सुंदरता का कोई पैमाना नहीं होता, हर कोई अपने आप में खास है और सुंदर होता है, लेकिन बालों से किसी की भी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. इसीलिए भी लोग अपने बालों का खास ख्याल रखते हैं. लोगों को डर रहता है कि कहीं उनके बाल झड़ने न लगें या कमजोर होकर टूटने न लगें. वैसे भी बालों की साफ सफाई बहुत जरूरी होती है. इसीलिए लोग इन्हें शैंपू वगैरह लगाकर धोते भी हैं. अगर कोई हफ्तेभर तक बाल बिल्कुल न धोए तो उसे अपने आप में ही अनफ्रेश और गंदा फील होता है, लेकिन क्या होगा अगर बालों एक साल तक धोया ही न जाए? सुनने में यह प्रश्न काफी दिलचस्प लग रहा है तो जाहिर है इसका जवाब हर कोई जानना चाहेगा. तो चलिए जानते हैं क्या है इसका जवाब...
एक साल बाल न धोने पर होगा ये...
अगर बालों को एक साल न धोया जाए तो उसका नतीजा बालों के साथ-साथ सामान्य सेहत पर भी नकारात्मक असर के तौर पर देखने को मिलेगा. अगर एक साल तक बाल न धोए जाएं तो इससे बालों की सेहत खराब होगी और वो बहुत कमजोर हो जाएंगे. न सिर्फ बाल बल्कि इसकी वजह से शरीर में कई अन्य समस्याएं भी बढ़ जायेंगी. सिर की त्वचा पर गंदगी की परत जम जायेगी, जिसमें तमाम बैक्टीरिया पनपने लगेंगे और बहुत ज्यादा खुजली होने के साथ-साथ फंगल इन्फेक्शन की समस्या हो जाएगी. यहां तो एक साल की बात हो रही है, लेकिन अगर सिर्फ एक महीने ही बाल न धुलें तो भी सिर में गंदगी की परत और बहुत खुजली की समस्या होगी. इतने समय में भी आपके बाल काफी कमजोर हो सकते हैं.
बालों के लिए जरूरी है पोषण
स्वस्थ शरीर की तरह ही स्वस्थ बालों के लिए भी हमें जरूरी पोषण की जरूरत होती है. इसके लिए केमिकल युक्त सामानों का प्रयोग कम से कम करें, इनके स्थान पर प्राकृतिक उपायों जैसे एलोवेरा या अलसी वगैरह का ज्यादा उपयोग करें. इसके अलावा खाने में पोषण युक्त भोजन शामिल करने से भी बाल अच्छे होते हैं. कुछ मादक पदार्थों के सेवन और खराब दिनचर्या से बालों के गिरने की समस्या देखने को मिल सकती है. ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि आप अपनी दिनचर्या और खान पान सही रखें.
यह भी पढ़ें - अगर इंसान के शरीर से सारा लोहा निकालें तो उससे कितनी बड़ी कील बन जायेगी?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)