Fact About Moon: चांद पर हर जबान में बहुत सारी कहानियां, लोरियां और गीत आदि बने हुए हैं. इसके अलग अलग नाम भी हैं. धरती से तकरीबन तीन लाख 84 हजार किलोमीटर की दूरी पर चंद्रमा (Moon) स्थित है. रात के अंधकार में रोशनी देने वाला हमारा ये चांद बेहद ही खूबसूरत लगता है. लेकिन, क्या कभी आपने ये सोचा है कि अगर चंद्रमा नहीं होता तो धरती का क्या होता? अगर चांद अपनी जगह से गायब हो जाएगा तो क्या होगा? आइए आज इसका ही जवाब खोजते हैं... आज जानते हैं कि चांद के न होने से धरती पर क्या क्या बदलाव देखने को मिलेंगे...


रातें होंगी अंधेरी


आसमान में चांद के बाद शुक्र ग्रह (Venus) ही दूसरी सबसे चमकदार वस्तु है. लेकिन, यह भी आसमान को चांद जितना चमकदार नहीं बना सकता है. एक पूर्ण चंद्रमा चमकीले शुक्र ग्रह की तुलना में लगभग दो हजार गुना ज्यादा चमकीला होता है. ऐसे में अगर चांद आसमान से गायब हो जाएगा तो हमारी रातें अंधकारमय हो जाएंगी.


6 घंटे का होगा दिन


यह सभी को पता है कि एक दिन 24 घंटे का होता है. लेकिन, अगर चांद नहीं हुआ तो धरती पर एक दिन केवल छह से बारह घंटे का ही होगा. इस हिसाब से एक साल में दिनों की संख्या भी बढ़कर एक हजार से ज्यादा हो सकती हैं. चंद्रमा के गुरुत्वाकर्षण बल की वजह से पृथ्वी का घूमना धीमा होता है. जिसके कारण दिन 24 घंटे का होता है. लेकिन अगर चांद अपनी जगह से गायब हो जाएगा तो चांद का गुरुत्वाकर्षण बल नहीं होगा. इससे पृथ्वी तेजी से घूमेंगी और दिन तेजी से बीत जाएगा.


बदल जायेगा ज्वार का आकार


चांद के बिना पृथ्वी पर समुद्री ज्वार का आकार भी बदल जाएगा. चांद के बिना समुद्री ज्वार वर्तमान की तुलना में सिर्फ एक-तिहाई ही ऊंचे हो पाएंगे. उच्च ज्वार अभी की तुलना में बहुत छोटे होंगे और छोटे ज्वार और भी ज्यादा छोटे हो जाएंगे. ऐसा इसलिए होगा, क्योंकि सूरज भी ज्वार को प्रभावित करेगा, लेकिन सूरज का गुरुत्वाकर्ण बल कमजोर है इसलिए ज्वार छोटा ही रह जाएगा.


नहीं देख सकेंगे कभी सूर्य और चंद्र ग्रहण


चांद के नहीं होने से हम फिर कभी चंद्र ग्रहण या सूर्य ग्रहण नहीं देख पाएंगे. जब चांद नहीं होगा तो सूरज को ब्लॉक करने वाली कोई वस्तु नहीं होगी और इस वजह से सूर्य ग्रहण भी नहीं होगा. वहीं, दूसरी तरफ बिना चांद के चंद्र ग्रहण तो हो ही नहीं सकता है.


मौसम के होगा बदलाव


बिना चांद के पृथ्वी की धुरी का झुकाव समय के साथ बदलता रहेगा. जिससे पृथ्वी पर खतरनाक मौसमी बदलाव देखने को मिलेगा. वर्तमान में पृथ्वी 23.5 डिग्री पर झुकी हुई है, लेकिन चांद के बिना यह बहुत ज्यादा झुक सकती है या शायद झुकी ही रह सकती है. इस वजह से धरती पर हवा की रफ्तार में बढ़ोतरी होगी और अजीबोगरीब मौसम देखने को मिलेगा.


यह भी पढ़ें: सुबह उठते ही मोबाइल फोन क्यों नहीं देखना चाहिए? यह रहा इसका जवाब!