यदि किसी बच्चे का जन्म जेल में होता है तो उसे लेकर सभी के मन में तरह-तरह के सवाल जन्म ले लेते हैं. जैसे उस बच्चे की देखभाल कौन करता होगा या बच्चे को कितने समय तक उसकी मां के साथ रहने को मिलता होगा. साथ ही क्या वो बच्चा अपनी मां के साथ ही जेल में बंद रहता है. तो चलिए इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं.


कैसे जेल में बंद मां के साथ रहता है बच्चा?
दरअसल ऐसी कोई महिला को जेल की सजा हो जाती है जिसका बच्चा बहुत छोटा हो तो उसे जेल में रखने की इजाजत दी जाती है. वो बच्चे को अधिकतम 6 वर्ष की उम्र तक जेल में रख सकती है. कैदियों के साथ जेल में रह रहे बच्चों के पालन पोषण की जिम्मेदारी जेल प्रशासन ही उठाता है. वहींं बच्चों की शिक्षा का जिम्मा भी जेल प्रशासन का होता है.


शिक्षा की होती है व्यवस्था?
जेल में रह रहे बच्चों के लिए शिक्षा की क्या व्यवस्था होती है इसे लेकर सभी के मन में सवाल खड़े होते हैं. तो बता दें कि बच्चों की आयु के मुताबिक, जेल प्रशासन निर्धारित कक्षा में बच्चे का एडमिशन कराता है. वहीं यदि बच्चों की संख्या ज्यादा हो जाती है तो शिक्षक को जेल परिसर में ही बुलाया जाता है. इसके अलावा बच्चों के खेलने कूदने की व्यवस्था जेल में ही होती है.


जेल में मां के साथ रह रहे बच्चों को सजा से दूर रखकर उनके सर्वांगीण विकास की कोशिश की जाती है. कोशिश ये भी रहती है कि माता-पिता को मिली सजा का असर बच्चों पर ना पड़े. ऐसे में उन्हें सभी सुविधाएं देने की कोशिश की जाती है. उनके पोष्टिक आहार का भी ध्यान रखा जाता है. जिससे बच्चों को कमजोरी न आए. वहीं उनकी दूसरी जरुरतोें का ध्यान भी रखा जाता है.  


यह भी पढ़ें: पेगासस जैसे स्पाईवेयर कैसे आप पर रखते हैं हर पल नजर, जिससे आईफोन जैसी सिक्योर डिवाइस बनाने वाली कंपनी भी परेशान?