फरवरी महीना प्यार करने वालों के लिए बहुत खास होता है. इस महीने में वैलेंटाइन वीक आता है जिसमें कपल एक-दूसरे से प्यार का इजहार करते हैं. हर जगह इसे अलग-अलग तरह से सेलिब्रेट किया जाता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ देश ऐसे भी हैं जहां यदि आपने वैलेंटाइन डे या वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट किया तो आपको सजा भी हो सकती है. तो चलिए आज उन्हीं देशों के बारे में जानते हैं.
इन देशों में वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करना है मना
7 फरवरी से शुरू होने वाला वैलेंटाइन वीक 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ खत्म होता है. इस वीक में कपल्स रोज डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और टेडी डे जैसे कई दिन मनाते हैं. सभी का इस दिन को सेलिब्रेट करने का मकसद प्यार का इजहार करना होता है. हालांकि कुछ देशों में इसे धर्म के खिलाफ माना जाता है, जिसके चलते वहां इसे सेलिब्रेट करने पर भी पाबंदी है.
मलेशिया
मलेशिया में वैलेंटाइन डे पर प्रतिबंध है. साल 2005 में इस्लामिक देश मलेशिया में इसे नहीं मनाने को लेकर फतवा जारी किया गया था. इसके पीछे कारण बताया गया कि 14 फरवरी को युवाओं की बर्बादी और नैतिक पतन के प्रवेश द्वार के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. कई कपल्स इस देश में इसे मनाने के तरीके ढूंढते हैं, जिसके चलते अपने प्यार का इजहार करने वाले कई कपल्स को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.
ईरान
ईरान में 2010 में वैलेंटाइन डे मनाने पर आधिकारिक रूप से बैन लगा दिया गया था. सरकार नेे वैलेंटाइन डे को पतन की तरफ ले जाने वाला माना था. यहां सरकार इतनी सख्त है कि वैलेंटाइन से संबंधित गिफ्ट भी बैन करके रखे हैं. वहीं यदी यहां कपल साथ में डांस करता हुआ भी मिल जाता है तो उसे डेल की सजा दी जा सकती है.
उज्बेकिस्तान
उज्बेकिस्तान को साल 1991 में सोवियत संघ से आजादी मिली थी. इस देश में 2012 तक वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता था. इसी साल यहां के शिक्षा मंत्रालय के ज्ञान और मूल्यों का प्रचार देखने वाले विभाग ने इसे बैन करने का फैसला किया. जिसके बाद से ही यहां 14 फरवरी को उज्बेकिस्तान के हीरो बाबर का जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाता है.
पाकिस्तान
पाकिस्तान में एक नागरिक नेे 2018 में वैलेंटाइन डे के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी और कहा था कि वैलेंटाइन डे इस्लामिक सिक्षा के खिलाफ है. जिसके बाद वहां कोर्ट ने इसपर बैन लगा दिया.
सऊदी अरब
सऊदी अरब में वैलेंटाइन डे नहीं मनाया जाता था. यहां मान्यता थी कि वैलेंटाइन डे पर जो भी होता है वो इस्लामिक विचारधारा के खिलाफ हैं. ऐसे में दुकानदार भी इससे जुड़ा सामान नहीं बेचते थे. हालाांकि पिछले कुछ समय में यहां कुछ जगहों पर इसे सेलिब्रेट किया जाने लगा है.
यह भी पढ़ें: भारत से इन देशों को हर साल दिए जाते हैं अरबों रुपए, मालदीव का भी नाम शामिल