दुनियाभर में टैटू का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. भारत समेत कई देशों में लोग पूरे शरीर पर टैटू बनवाना पसंद करते है. बीते कुछ सालों से भारत में परमानेंट टैटू बनवाने का क्रेज भी बढ़ा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि परमानेंट टैटू होने पर आपको सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती है. जी हां, कई ऐसी नौकरियां हैं, जहां पर शरीर में टैटू होने पर नौकरी नहीं दी जाती है. 


टैटू


टैटू का क्रेज पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रहा है. खासकर युवा वर्ग कूल और स्टाइलिश दिखने के लिए टैटू बनवा रहे हैं. हर साल 17 जुलाई के दिन नेशनल टैटू डे मनाया जाता है. आज हम आपको बताएंगे कि टैटू बनवाना कितना खतरनाक है और इससे कैंसर का खतरा कितना बढ़ जाता है. कई रिपोर्ट्स में सामने आया है कि जो लोग टैटू बनवाते हैं, उनका बाकी लोगों की तुलना में संक्रमित होने का खतरा ज्यादा होता है. लेकिन सबके अलावा भारत में कई सरकारी नौकरियों में टैटू होने पर नौकरी नहीं दी जाती है. जी हां, जानिए किन फिल्म में टैटू होने पर नौकरी नहीं मिलती है.


टैटू होने पर नहीं मिलेगी नौकरी


बता दें कि भारत में ऐसी बहुत सी सरकारी नौकरियां हैं, जिसमें शरीर पर टैटू होने की अनुमति नहीं दी गई है. कई सरकारी नौकरियों में शरीर में टैटू होने की वजह से कैंडिडेट्स को निकाल दिया जाता है. इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस, इंडियन पुलिस सर्विस, इंडियन रेवेन्यू सर्विस, इंडियन फॉरेन सर्विस, इंडियन एयरफोर्स, इंडियन कोस्टगार्ड, इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी और पुलिस विभाग में इसको लेकर सख्त मनाही और नियम हैं.


ट्राइबल कम्युनिटी को मंजूरी


हालांकि अगर कैंडिडेट्स ट्राइबल कम्युनिटी से आता है, तो कुछ सरकारी नौकरियों में टैटू को लेकर कुछ नहीं कहा जाता है. लेकिन इसके लिए भी एक शर्त होती है कि टैटू छोटा होना चाहिए और कम्युनिटी से सम्बन्ध रखने वाला होना चाहिए. किसी भी प्रकार का फैशनेबल टैटू या किसी की भावनाओं को आहात करते हुए टैटू बनवाना स्वीकार नहीं किया जाता है, ऐसी स्तिथि में नौकरी नहीं दी जाती है.


टैटू को लेकर नियम


टैटू को लेकर बहुत सारी सरकारी नौकरियों में अलग से सख्त नियम हैं. अगर चयन के दौरान कैंडिडेट्स इसके दायरे में आ जाता है, तो उसे एयर फोर्स, इंडियन नेवी, कोस्ट गार्ड, डिफेंस जैसी जगहों पर नौकरी मिलने में समस्या होती है.


क्यों टैटू पर रोक 


अब आप सोच रहे होंगे कि टैटू पर रोक क्यों है? बता दें कि शरीर पर टैटू की वजह से सरकारी नौकरी नहीं मिलने के पीछे मुख्य तीन वजह बताई जाती है. पहली तो ये है कि टैटू से कई तरह के रोग हो सकते हैं, जिसमें एचआईवी, चर्म रोग और हेपेटाइटिस A & B जैसी भयंकर बीमारी होने का खतरा रहता है. वहीं दूसरी सबसे बड़ी वजह टैटू बनवाने वाले शख्स अनुशासन में नहीं रहता है. वो काम से ज्यादा शौक को महत्व दे सकता है. तीसरी और सबसे बड़ी वजह सुरक्षा से जुड़ी है. सुरक्षा बलों में टैटू वाले कैंडिडेट्स को बिलकुल भी नौकरी नहीं दी जाती है. क्योंकि  इससे सुरक्षा का खतरा बढ़ जाता है. 


ये भी पढ़ें: ताश के पत्तों से बनाया 54 मंजिल ऊंचा घर, गिनीज बुक में नाम दर्ज