Analakshya For Indian Army: आपने अनिल कपूर की फिल्म मिस्टर इंडिया जरूर देखी होगी. इस फिल्म में अनिल कपूर जादुई घड़ी पहनकर गायब हो जाते हैं, लेकिन अब यह रियल लाइफ में संभव है. जी हां... आपने बिल्कुल पढ़ा. दरअसल मिस्टर इंडिया की तर्ज पर आईआईटी कानपुर ने मेटा मैटेरियल तैयार किया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह मैटेरियल दुश्मन के रडार को आसानी से धोखा दे सकता है, जिससे भारतीय सेना के ठिकानों का पता लगाना बेहद मुश्किल होगा.
अब सवाल है कि यह मैटेरियल दुश्मन के रडार से कैसे बचेगा? दरअसल यह विशेष मेटा मैटेरियल सेना के बंकर और टेंट को दुश्मनों की नजरों से ओझल कर देगा जिससे रडार पर उनकी स्थिति छिपी रहेगी. सैनिक इस पोशाक को पहनकर मिस्टर इंडिया की तरह गायब हो जाएंगे, जिससे उनकी मौजूदगी का पता लगाना मुश्किल हो जाएगा. यह खास मैटेरियल भारतीय सेना के लिए बड़ा अहम माना जाता है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेन पर पत्थर मारने वाले को कितनी मिलती है सजा, रेलवे के कानून में क्या हैं इसके नियम?
बताते चलें कि आईआईटी कानपुर ने सेना के लिए ‘एनालक्ष्य’ नामक मेटा मटेरियल तैयार किया है, जो दुश्मन सेना के लिए बड़ी चुनौती साबित होगा. यह मेटा मटेरियल रडार को भ्रमित कर भारतीय सेना के ठिकानों को अदृश्य बनाएगा. अब सोशल मीडिया पर यूजर्स इसकी तुलना अनिल कपूर की फिल्म मिस्टर इंडिया से कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि यह ठीक मिस्टर इंडिया फिल्म की तरह है.
ये भी पढ़ें-
क्या 2047 तक हर भारतीय को आसानी से मिलने लगेंगी मेडिकल सुविधाएं? हैरान कर देगी यह नई रिपोर्ट
इसे मुख्य रूप से आईआईटी कानपुर के 3 वरिष्ठ प्रोफेसर कुमार वैभव श्रीवास्तव, प्रो. एस अनंत रामा कृष्णा, और प्रो. के रामकुमार ने तैयार किया है. इसके प्रयोग और लॉन्चिंग में एयर इंडिया के सेंट्रल कमांडर समेत सेना के कई अधिकारी शामिल थे.
ये भी पढ़ें-
आखिर शिप में क्यों नहीं होती हैं हेड लाइट, फिर भी पानी में टकराते क्यों नहीं?