Important days in September: सितंबर साल का नौवां महीना होता है, देश के साथ-साथ विदेश में भी इस महीने खास पर्व पड़ते हैं, अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहें हैं तो सर्दी आने से पहले और बरसात खत्म होने के बीच में पड़ने वाला यह सिंतबर का महीना आपके लिए अच्छा समय हो सकता है.


सितंबर में आप लहलहाते खेतों ,पेड़ों और पहाड़ों पर फैली हरियाली का आनंद उठा सकते हैं. सिंतबर न सिर्फ नौवां महीना है बल्कि अगर आप अग्रेंजी कलैंडर में देखेंगे तो सिंतबर में नौ शब्द भी आते हैं. इस महीने में काफी खास दिन पड़ते हैं जिनसे हमारे गौरवशाली इतिहास का जुड़ाव होता है. इस महीने में शिक्षक दिवस, हिंदी, गणेश चतुर्थी, इंटरनेशनल डेमोक्रेसी डे समेत तमाम खास दिन हैं.


सितंबर में हैं ये खास इवेंट 



  • 1-7 सितंबर - नेशनल न्यूट्रियंस डे- इस पूरे सप्ताह नेशनल न्यूट्रियंस डे मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लोगों को पोषक तत्वों की जानकारी देना है और यह बताना है कि पोषक तत्वों को हमारे शरीर को कितनी जरूरत होती है

  • 2 सितंबर- वर्ल्ड कोकोनेट डे- हर साल 2 सितंबर को वर्ल्ड कोकोनेट डे मनाया जाता है, इसको मनाने के पीछे यह उद्देशय है कि लोगों को इसके बारें में जानकारी दी जाए कि कोकोनेट का उत्पादन कैसे उनके रोजगार के लिए महत्वपूर्ण है. 

  • 3 सितंबर - स्काई स्क्रेपर्स डे- इस दिन को  लुइस एच. सुलिवन  की जंयती के रूप में मनाया जाता है, इनको गगनचुंबी इमारतों का जनक कहा जाता है.

  • 5 सितंबर -इंटरनेशनल चैरिटरी - हर साल 5 सितंबर को इंटरनेशनल चैरिटी डे मनाया जाता है, इसका लक्ष्य सभी प्रकार की गरीबी मिटाने के लिए समूहिक प्रयास को बढ़ाने का संकल्प किया जाए .

  • 5 सितंबर- शिक्षक दिवस-भारत के द्वितीय राष्टपति डॉ सर्वेपल्ली राधाकृष्णन के जंयती को भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है.

  • 6 सितंबर - हरतालिका तीज- हरतालिका तीज का हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण स्थान है, इस दिन को माता सती का भगवान शंकर के प्रति अडिग प्रेम के रूप में मनाया जाता है. इस दिन शादीशुदा औरते  और कुंवारी लड़किया व्रत रखती हैं.

  • 7 सितंबर- ब्राजील स्वतंत्रता दिवस - 7 सितंबर 1982 को ब्राजील पुर्तगाल के चंगुल से आजाद हुआ था.

  • 7 सितंबर- गणेश चतुर्थी- इस वर्ष गणेश चतुर्थी 7 सितंबर को पड़ रहा है, यह हिंदूओं का एक प्रमुख त्योहार है जिसे पूरे देश में बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है.

  • 7 सितंबर- पर्युषण डे-यह जैन धर्म में मनाया जाना वाले एक पवित्र त्योहार है, इस दिन जैन धर्म के लोग व्रत उपवास करते हैं और भगवान महावीर की भक्ति करते हैं.इस त्योहार को दिगंबर और श्वेतांबर दोनों संप्रदोयों द्वारा मनाया जाता है.

  • 8 सितंबर - इंटरनेशनल लिट्रेसी डे- हर साल 8 सितंबर को इंटरनेशनल लिट्रेसी डे मनाया जाता है, इसके उद्देश्य लोगों के अंदर साक्षरता को लेकर जागरूकता बढ़ाना है.

  • 10 सितंबर- वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे- हर साल 10 सितंबर को आत्महत्या रोकने के  लिए वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे मनाया जाता है. इसका आयोजन इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर सुसाइड प्रिवेंशन की तरफ से किया जाता है.

  • 11 सितंबर- 9/11 रिमेंबर डे- इस साल 9/11  हमले की 11वीं एनवर्सरी है, 11 सितंबर को अमेरिका में हुए इस हमले में करीब 3 हजार लोग मारे गए थें.

  • 11 सितंबर- वर्ल्ड फर्स्ट एड डे-यह हर साल दूसरे शनिवार को मनाया जाता है, इस दिन को मनाने के पीछे यह उद्देश्य है कि लोगों को बताया जा सके कि प्राथमिक उपचार से कैसे लोगों की जिदंगी बचाई जा सकती है. 

  • 14 सितंबर  -  हिंदी दिवस- हर साल 14 सितंबर को मनाया जाता है क्योंकि इस दिन भारत की संविधान सभा ने देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी को भारत की आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया था.
    15 सितंबर -  इंजीनियर डे -भारतीय इंजीनियर भारत रत्न सम्मानित मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल 15 सितंबर को मनाया जाता है.

  • 15 सितंबर - ओणम दिवस -ओणम दस दिवसीय उत्सव है जिसे पौराणिक राजा महाबली की वापसी का स्मरण करने के लिए मनाया जाता है. 

  • 16 सितंबर - वर्ल्ड ओजोन डे-विश्व ओजोन दिवस हर साल 16 सितंबर को मनाया जाता है। यह दिन लोगों को ओजोन परत के क्षरण के बारे में याद दिलाता है और इसे संरक्षित करने के उपाय खोजने के लिए प्रेरित करता है.

  • 16 सितंबर- विश्वकर्मा पूजा- यह त्योहार मुख्य रूप से कारखानों और औद्योगिक क्षेत्रों में मनाया जाता है.

  • 17 सितंबर- ईद मिलाद-उन-नबी ईद मिलाद-उन-नबी एक महत्वपूर्ण इस्लामी त्योहार है, इसे मौलिद अल-नबी के नाम से भी जाना जाता है. यह दिन पैगंबर मुहम्मद के जन्म की याद दिलाता है.

  • 17 सितंबर- अनंत चतुर्दशी-अनंत चतुर्दशी एक प्रसिद्ध हिंदू त्यौहार है, इस दिन को मनाने वाले लोग ईश्वर के प्रति  आस्था और प्रतिबद्धता के प्रतीक के रूप में 'अनंत धारा' नामक पवित्र धागा बाँधते हैं.

  • 18 सितंबर -  वर्ल्ड बैंबू डे - बांस के बारे में वैश्विक स्तर पर जागरूकता बढ़ाने के लिए यह दिन 18 सितंबर को मनाया जाता है.

  • 21 सितंबर - अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस -विश्वभर में 21 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस  मनाया जाता है, पहली बार इसे सितंबर 1982 में मनाया गया था.

  • 22 सितंबर - रोज डे -कैंसर रोगियों के लिए 22 सितंबर को रोज डे मनाया जाता है, यह दिन कैंसर रोगियों के लिए उम्मीद जगाता है कि कैंसर का इलाज संभव है.

  • 22 सितंबर - वर्ल्ड राइनो डे- यह दिन राइनो  प्रजाति के लिए एक सुरक्षित प्राकृतिक आवास बनाने के लिए मनाया जाता है .

  • 22 सितंबर - वर्ल्ड रिवर डे- विश्व नदी दिवस सितंबर के आखिरी रविवार को मनाया जाता है, यह दिन नदियों के महत्व पर प्रकाश डालता है और लोगों को दुनिया भर की नदियों में पानी को बेहतर बनाने और बचाने के लिए जागरूकता पैदा करता है.

  • 23 सितंबर - अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस-संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस दिन को अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस के रूप में घोषित किया था। यह दिन सांकेतिक भाषा उपयोगकर्ताओं की भाषाई पहचान और सांस्कृतिक विविधता का समर्थन करने के लिए प्रोत्साहित करता है.

  • 25 सितंबर - वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे-दुनिया में स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए फार्मासिस्ट की भूमिका को बढ़ावा देती हैं इसीलिए यह  दिवस मनाया जाता है.

  • 25 सितंबर - अंत्योदय दिवस-25 सितंबर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय की 98वीं जयंती के सम्मान में 'अंत्योदय दिवस' घोषित किया गया था.

  • 26 सितंबर - विश्व गर्भनिरोधक दिवस- गर्भनिरोधक विधियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और युवाओं को उनके यौन और प्रजनन स्वास्थ्य के बारे में सूचित करने के लिए मनाया जाता है.

  • 26 सितंबर - विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस-संक्रामक रोगों की रोकथाम और रोगों की नियंत्रण करने के लिए पर्यावरणीय स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है.

  • 27 सितंबर - विश्व पर्यटन दिवस-पर्यटन के महत्व को उजागर करने के लिए मनाया जाता है। जो दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए रोजगार पैदा करने और भविष्य बनाने में मदद करता है.

  • 27 सितंबर- गूगल डे- Google को ऑनलाइन जानकारी की विशाल मात्रा को प्रबंधित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है गूगल इस साल अपनी 25वी जयंती मनाएगा.

  • 28 सितंबर - विश्व रेबीज दिवस-विश्व रेबीज दिवस हर साल 28 सितंबर को मनाया जाता है ताकि लोगों को रेबीज से बचाव के बारे में जागरूक किया जा सके.

  • 29 सितंबर - विश्व हृदय दिवस- यह दिन लोगों को हृदय रोग और स्ट्रोक के बारे में जानकारी देता है जो दुनिया में मौत का प्रमुख कारण है.

  • 30 सितंबर - अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस- सितंबर का अंतिम दिन भाषा पेशेवरों के काम को अवसर प्रदान करने का दिन है, यह राष्ट्रों को एक साथ लाने और विश्व शांति और सुरक्षा को मजबूत करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.