History Of Agra Fort: आजतक आगरा के ताजमहल के बारे में आपने जरूर सुना होगा, जिसे दुनिया के सात अजूबों में गिना जाता है. लेकिन क्या आपने कभी आगरा के किले की ऐतिहासिक कहानी के बारे में सुना है? आगरा का किला भी एक ऐसी संरचना है, जो पर्यटकों को ताजमहल के बाद सबसे ज्यादा आकर्षित करती है. यह एक अद्भुत इंडो-इस्लामी आर्किटेक्चर का उत्कृष्ट उदाहरण है, जो अन्य कई किलों की तरह अपनी रोचक इतिहासिक कहानी से भरा हुआ है. अगर आप आगरा जा रहे हैं और इस किले को देखने का मन बना रहे हैं, तो पहले जान लें कि इसे क्यों बनाया गया था और इसका निर्माण किस शासक ने करवाया था.
शाहजहां ने कराया था पुनर्निर्माण
आगरा का किला शाहजहां ने बनवाया था. उन्हें सफेद संगमरमर की चीजों का खास शौक था, इसलिए उन्होंने इस किले की पहली संरचनाएं तोड़ दीं और फिर से उनका निर्माण करवा दिया. इसमें संगमरमर का भी प्रयोग हुआ था और आज भी किले में आपको संगमरमर के खूबसूरत काम देखने को मिलेंगे.
हिंदू मंदिर भी है
इस किले में इस्लामी वास्तुकला का बेहतरीन उदाहरण है, लेकिन यहां एक विशेष सेक्शन भी है, जो हिंदुओं के लिए बनाया गया था. शाहजहां की पत्नी जोधा बाई हिंदू धर्म का पालन करने वाली थीं, उनके प्रेम और समर्थन को ध्यान में रखते हुए शाहजहां ने हिंदूओं को समान अधिकार और सम्मान के साथ किले में जगह दी और वहां मंदिर बनवाए गए.
दरवाजे पर डाला जाता था तेल
आगरा के प्रवेश द्वार पर, आपको एक खास रूप से बना रास्ता नजर आएगा, जो किले के मुख्य परिसर तक जाता है और यह रास्ता लगभग 60 डिग्री तक झुका हुआ है. इसे झुकाने का मुख्य कारण दुश्मनों को रोकना था. इस तरह से दुश्मन, हाथी और घोड़े बड़ी क्षमता के साथ अंदर नहीं आ सकते थे. इसके साथ ही, द्वार पर खूब गर्म तेल भी डाला जाता था ताकि एंट्री गेट पर जाम बना दिया जा सके. यह विज्ञान और वास्तुकला का शानदार उदाहरण था.
किले में लगा है प्रीमियम बलुआ पत्थर
किले का अधिकांश भाग लाल बलुआ पत्थर से बना था, और इसमें अकबर का बहुत योगदान था. उन्होंने लाल दीवारों और बलुआ पत्थर के साथ बनी स्थापत्य कला को प्रोत्साहित किया था. उन्होंने किले के निर्माण के लिए उत्तरी भारत में फैले खदानों से करीब 4 हजार से अधिक प्रीमियम बलुआ पत्थर खरीदे थे.
यहीं रखा था कोहिनूर
मुगल सत्ता के कमजोर होने के बाद, आगरा के किले को कई राजवंशों द्वारा लूटा गया था. यहां पर शाहजहां के फेमस मयूर सिंघासन और कोहिनूर हीरा भी रखे गए थे. लेकिन एक फारसी शासक नादिर शाह ने किले पर हमला कर सिंहासन को लूट लिया था. इसके बाद, भारत से फारस और अंततः अंग्रेजों के हाथों में कोहिनूर चला गया.
किले में खास हैं ये जगहें
आगरा किले में जहांगीर महल, खास महल मुसम्मान बुर्ज, शीश महल, नगीना मस्जिद जैसी कई ऐतिहासिक इमारतें हैं, जो पर्यटकों को खास रूप से आकर्षित करती हैं. किले की सबसे रोचक इमारत 'शीश महल' एक ड्रेसिंग रूम भी है, जिसमें छोटे-छोटे शीशों को बहुत खूबसूरत तरीके से सजाया गया था.
यह भी पढ़ें - अब इन अलग-अलग तरीकों से अंतिम संस्कार कर रहे हैं लोग... कारण है पर्यावरण को बचाना