यहां हर किसी के पास है खुद का हवाई जहाज, उसी से जाते हैं ब्रेकफास्ट करने! जानिए कहां है ये गांव?
Private Aeroplane: यहां प्लेन लाना ठीक वैसा ही है जैसा अपने यहां कार लाना है. इसीलिए यहां बने घर भी इसी तरह से डिजाइन किए गए हैं कि उनमें प्लेन को आसानी से पार्क किया जा सके.
Fly-In Community: जब आसमान से प्लेन गुजरता है तो बच्चे उसे देखने के लिए घर से बाहर निकल आते हैं. दरअसल, अपने देश हर किसी के लिए हवाई जहाज बड़ा अनोखा वाहन है. देश की आबादी का एक बहुत बड़ा हिस्सा ऐसा है, जो आज तक प्लेन में बैठा भी नहीं है. इसलिए हवाई जहाज में यात्रा करना यहां काफी बड़ी बाद मानी जाती है. ऐसे में अगर कोई हवाई जहाज खरीद ही ले तो यह बहुत बड़ी बात होती है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि दुनिया में ऐसी जगह भी है, जहां प्लेन से सफर करना इतना आम है कि लोगों के पास अपना खुद का ही हवाई जहाज है. जी हां, शायद आपको सुनकर यकीन न हो रहा हो मगर दुनिया के एक गांव में अधिकतर लोगों के पास प्लेन है. यहां लोग प्लेन से ही अपना रोजमर्रा के काम करते हैं और घर के बाहर कारों की तरह प्लेन खड़े रहते हैं.
यहां हर घर के बाहर प्लेन खड़े रहते हैं. यहां प्लेन लाना किसी कार लाने की तरह है. इसीलिए यहां बने घर भी इसी तरह से डिजाइन किए गए हैं कि उनमें प्लेन को आसानी से पार्क किया जा सके. इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिर उस गांव का माहौल क्या रहता होगा, क्योंकि जिस रोड पर कार चलती हैं, उसी पर प्लेन चलते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इस गांव से जुड़ी कुछ खास बातें…
आधे से ज्यादा घरों में बने हैं हैंगर
स्प्रूस क्रीक फ्लोरिडा में स्थित एक गांव है. इस गांव को आवासीय एयरपार्क भी कहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां करीब 5,000 लोग रहते हैं और 1,300 घर हैं. इस गांव में करीब 700 घरों में हैंगर हैं. प्लेन के खड़े होने की जगह को हैंगर कहते हैं. यहां लोग अपने घरों में कार के लिए गैराज बनाने की बजाय हैंगर बनवाते हैं और वहां उनके प्लेन खड़े होते हैं. प्लेन के उड़ान भरने के लिए गांव से कुछ ही दूरी पर रनवे बना हुआ है.
ब्रेकफास्ट करने भी प्लेन से जाते हैं लोग
दरअसल, गांव में रहवे वाले ज्यादातर लोग प्रोफेशनल पायलट हैं. इसलिए प्लेन रखना आम बात है. इसके अलावा गांव में डॉक्टर्स, वकील आदि भी हैं. ये लोग भी प्लेन रखने के शौकीन हैं. यहां के लोग प्लेन के इतने शौकीन हैं कि हर शनिवार सुबह रनवे पर इकठ्ठा होकर लोकल एयरपोर्ट तक जाते हैं और वहां जाकर नाश्ता करते हैं. इसे ये लोग Saturday Morning Gaggle कहते हैं.
कई जगह रखने हैं लोग प्लेन
हालांकि, अमेरिका में सिर्फ स्प्रूस क्रीक ही एक ऐसी जगह नहीं है, जहां हवाई जहाज रखना आम बात है. अमेरिका के एरिज़ोना, कोलोराडो, फ्लोरिडा, टेक्सास, वाशिंगटन और कैलिफोर्निया में भी कई ऐसे गांव या कम्यूनिटी हैं, जहां लोगों के पास खुद के प्लेन हैं. यहां करीब 600 से ज्यादा फ्लाई-इन कम्यूनिटीज हैं, इनमें स्प्रूस क्रीक सबसे बड़ी फ्लाई-इन कम्युनिटी है.
यह भी पढ़ें -
कभी सोचा है ट्रेन में जनरल डिब्बों को हमेशा आखिरी या शुरू में ही क्यों लगाया जाता है?