एक खास फिल्म को दिखाने कुत्तों को साथ में थिएटर ले जा रहे लोग, आखिर इसमें ऐसा क्या खास है?
आमतौर पर लोग अपने पालतू जानवरों को थिएटर नही लेकर जाते हैं, लेकिन चीन की एक सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट हुई एक वीडियो में लोगों को अपने पालतू कुत्तों के साथ सिनेमा हॉल जाते हुए देखा गया.
Pets going to cinema: इंसान अपनी जरूरतों को पूर्ति के लिए बहुत से जानवरों को पालता है. हालांकि, कुछ लोग शौक के लिए भी जानवरों को पालते हैं. लेकिन, बात जब वफादारी की आती है, तो कुत्ते का नाम सब जानवरों में सबसे ऊपर रहता है. पालतू जानवरों के तौर पर कुत्तों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. कुत्ते अपने मालिक से भावनात्मक तौर पर भी जुड़ जाते हैं. कुछ लोग अपने पालतू कुत्ते से इतना जुड़े होते हैं कि उसे भी अपने बराबर ही लाइफस्टाइल देते हैं. खाने पीने तक तो ठीक है, लेकिन क्या कभी आपने किसी को अपने कुत्ते को फिल्म दिखाने लेकर जाते हैं? भारत के एक पड़ोसी देश में लोग अपने कुत्तों को लेकर फिल्म देखने जा रहे हैं.
क्यों कुत्तों को फिल्म दिखाने साथ ले जा रहे लोग?
कुत्ते की वफादारी की कहानियां न सिर्फ सुनने को मिलती हैं, बल्कि उन्हें सिनेमा के जरिए भी दर्शाया जाता है. चीन में लोग अपने पेट डॉग्स को एक खास फिल्म दिखाने ले जा रहे हैं. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की कहानी एक डॉग और उसके मास्टर पर आधारित है. यह एक जापानी फिल्म का चाइनीज वर्ज़न है. क्योंकि फिल्म की कहानी डॉग्स के बारे में है तो लोग अपने पेट डॉग्स को साथ लेकर जा रहे हैं ताकि इसे देखकर उनके डॉग्स भी कुछ सीख सकें.
थियेटर में फिल्म देखने पहुंचे कुत्ते
आमतौर पर लोग अपने पालतू जानवरों को थिएटर नही लेकर जाते हैं, लेकिन चीन की एक सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट हुई एक वीडियो में लोगों को अपने पालतू कुत्तों के साथ सिनेमा हॉल जाते हुए देखा गया. हर किसी के लिए यह नजारा बिल्कुल नया था. फिल्म देखना कुत्तों के लिए कोई एजुकेशनल ईवेंट अटेंड करने जैसा था, ताकि फिल्म देखकर वो भी कुछ सीख सकें.
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी एक रियल लाइफ डॉग की उसके मालिक के प्रति वफादारी पर आधारित है. ये फिल्म जापानी भाषा में बनी फिल्म Hachiko Monogatari का चाइनीज वर्जन है. साल 1987 में आई यह फिल्म एक प्रोफेसर और उनके पेट डॉग के बीच बॉन्डिंग को दर्शाती है. फिल्म में मालिक की मौत के बाद भी उनका डॉग रेलवे स्टेशन पर तब तक इंतज़ार करता रहता है, जब तक कि उसकी भी मौत नहीं हो जाती. इसका अमेरिकन रिमेक साल 2009 में बनाया गया था और अब चाइनीज़ वर्ज़न भी बनाया गया है.
यह भी पढ़ें - वैज्ञानिकों ने बनाया दुनिया का सबसे हल्का पेंट, एक डिब्बे में तो पूरा फ्लैट हो तैयार हो जाएगा