इस देश में जानवरों की तरह गाड़ियों को चेन से बांधकर रखते हैं लोग, बेहद रोचक है वजह
लंदन में इन दिनों लग्जरी कारों की चोरियां बढ़ी हैं. जिस कारण कार मालिक कार को चेन से बांधकर रखते हैं. अब सवाल ये है कि आखिर चोर कैसे लग्जरी गाड़ियों का लॉक तोड़कर चोरी करता है.
दुनिया का हर इंसान अपनी मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखने के लिए सारा प्रयास करता है. कोई भी व्यक्ति अगर अपनी मेहनत की कमाई से घर, आभूषण, जमीन, गाड़ी या कुछ भी खरीदता है, तो उसे सुरक्षित रखने के लिए सारा प्रयास करता है. लेकिन आज आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे, जहां से चोरी होने की बात आम इंसान नहीं मान सकता है. जी हां, लंदन में इन दिनों लग्जरी गाड़ियों की चोरी बढ़ चुकी है, जिसके कारण कार मालिक परेशान हैं.
लग्जरी गाड़ियां
हर इंसान अपनी गाड़ी को सुरक्षित रखने के लिए सारा प्रयास करता है. सुरक्षा के लिए कई लोग घरों में सीसीटीवी कैमरे लगा देते हैं. वहीं कई लोग तो गार्ड नियुक्त करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी किसी कार मालिक को अपनी कार जंजीर से बांधकर सुरक्षित करते हुए देखा है. अगर कोई कार मालिक अपनी कार को जंजीर से बांध रहा है, तो वह काफी दहशत में होगा. बता दें कि इन दिनों लंदन में लोग अपनी करोड़ों की कारों को जंजीर से बांधे दिख रहे हैं.
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक लंदन में लैंड रोवर गाड़ियों के मालिक अपनी गाड़ी को सुरक्षित रखने के लिए एक्स्ट्रा प्रिकॉशन ले रहे हैं. दरअसल लंदन में लैंड रोवर गाड़ियों की चोरी बढ़ी है, इस वजह से लोग गाड़ी की सुरक्षा को लेकर काफी परेशान हैं. सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई, जिसमें एक लैंड रोवर गाड़ी के मालिक ने अपनी कार को पेड़ से जंजीर के जरिए बांधा दिख रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक लेक्सस आरएक्स नाम की कार 2023 में सबसे ज्यादा चोरी की जाने वाली कार थी.
लग्जरी गाड़ियां चोरी
लंदन में कार कंपनी के मालिकों को ऐसी रिपोर्ट्स मिली हैं कि चोर आसानी से लग्जरी गाड़ियों की सेफ्टी को तोड़कर कार चोरी कर रहे हैं. डेली स्टार के मुताबिक कार की बिना चाबी की एंट्री सुविधा की वजह से ही चोर इसे आसानी से चुराने में सफल हुए हैं. यूके में साल 2023 में लैंड रोवर के जो 3 मॉडल सबसे ज्यादा चोरी हुए हैं, उनमें रेंज रोवर स्पोर्ट, रेंच रोवर इवोक, और लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट शामिल है. लंदन पुलिस इस मामले को लेकर लगातर जांच कर रही है. इसके अलावा कार कंपनियां भी सेफ्टी को लेकर लगातार काम कर रही हैं. लेकिन कार मालिकों को शिकायत है कि आखिर कैसे चोर लग्जरी गाड़ियों को आसानी से चोरी कर पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ब्रिटेन के नेताओं में कितने भारतीय? लिस्ट देखकर आप भी कहेंगे- I Love My India