पाकिस्तान में आज आम चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. जानकारी के मुताबिक चुनावी मतदान के लिए 26 करोड़ बैलेट पेपर छापे गए हैं. जबकि नई सरकार चुनने के लिए कुल 22 करोड़ की जनसंख्या में से 12.69 करोड़ मतदाता नई सरकार चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं कि पाकिस्तान में कैसे महिला और पुरुष अलग-अलग वोटे देते हैं. वहीं पाकिस्तान में महिलाओं और पुरुषों के लिए कुल कितने पोलिंग बूथ बनाए गये हैं. 


महिलाओं को नहीं देने देते वोट 


पाकिस्तान के कई इलाकों में आज भी पुरुष महिलाओं को वोट नहीं देने देते हैं. उदाहरण के तौर पर पाकिस्तान के मध्य-पूर्वी इलाके में स्थित धुरनाल गांव एक ऐसा गांव है, जहां की महिलाएं आज भी वोट नहीं दे पाती हैं. साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट के मुताबिक पाकिस्तान के इस गांव में पिछले 50 साल से महिलाओं के वोट देने पर प्रतिबंध लगा हुआ है. इसका बड़ा कारण यहां पितृसत्तात्मक सोच है. 


इसी गांव की पूर्व प्रधानाचार्य नईम कौसर ने बताया कि काफी पहले मतदान केंद्र पर औरतों की लड़ाई हुई थी, जिसके बाद मर्दों ने औरतों के मतदान पर प्रतिबंध लगा दिया था. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के जिला शांगला में भी महिलाएं मुश्किल से वोट डालने जाती हैं. पाकिस्तान चुनाव आयोग के मुताबिक देश में 12.8 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं, जिसमें 5.9 करोड़ महिला मतदाता हैं. 


जानिए कितने पोलिंग बूथ


ईसीपी के मुताबिक आज यानी 8 फरवरी के दिन हो रहे चुनाव में पाकिस्तान में 90675 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. जिसमें 41,403 मतदान केंद्र महिलाओं और पुरुषों के संयुक्त हैं. जबकि 25,320 पुरुष और 23,952 महिला मतदाताओं के लिए हैं. वहीं पंजाब में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 50,944, सिंध में 19,006, खैबर पख्तूनख्वा में 15,697 और बलूचिस्तान में 5,028 हैं. इसके अलावा कुल 2,76,398  पोलिंग बूथ होंगे, जिनमें 1,47,552 पुरुष और 1,28,846 महिलाएं शामिल हैं.


 


ये भी पढ़ें: UCC के आने के बाद हिंदू और मुस्लिम कितनी शादी कर पाएंगे, जानें नियम