हमारे देश में हर जगह शादी के लिए अलग-अलग रीति-रिवाज फॉलो किए जाते हैं, यही हाल पूरी दुनिया में है. दुनियाभर में शादी के लिए रीति-रिवाजों में काफी अंतर तो होता ही है साथ ही कुछ जगहों पर यही रिवाज कुछ ऐसे होते हैं जो काफी अजीबोगरीब लगते हैं. कुछ तो इतने अजीब होते हैं कि सुनते ही आपको होश भी उड़ जाएंगे. आज हम आपको एक ऐसी ही शादी के बारे में बताने जा रहे हैं. यहां शादी के दौरान कुछ ऐसी चीज की जाती है जो शायद हमारे देश में कोई देखे तो उसे कुछ और ही नाम दे दिया जाए. दरअसल हम स्वीडन में होने वाली क्रिश्चियन वैडिंग की बात कर रहे हैं.


यहां शादी के दौरान दुल्हन को चूमते हैं कुंवारे लड़के


दरअसल हम स्वीडन की बात कर रहे हैं. .हां शादी के दौरान एक अनोखी परंपरा निभाई जाती है. यहां शादी के दौरान दुल्हा और दुल्हन एक दूसरे को किस नहीं करते बल्कि दुल्हे के दोस्त यार दुल्हन को किस करते हैं. इस अनोखी परंपरा में दुल्हन की सहेलियां भी दुल्हे को किस करती हैं.


दुल्हन को छोड़कर चला जाता है दुल्हा


इस रिवाज में दुल्हा अपनी होने वाली दुल्हन को छोड़कर चला जाता है और फिर शादी समारोह में मौजूद सभी युवा और अविवाहित पुरुष दुल्हन को चूमते हैं. ऐसे ही दूल्हे को भी महिलाएं किस करती है. इस परंपरा को सुखी विवाह की शुरुआत करने के लिहाज से अपनाया जाता है.


सभी करते हैं इस अजीब नियम को फॉलो


ये परंपरा सुनने में बहुत अजीब लग रही है, लेकिन स्वीडन में होने वाली क्रिश्चियन वेडिंग में इसका सभी लोग पालन करते हैं. वहां दुल्हे और उसके परिवार को न ही इससे परहेज होता है और न ही दुल्हन के घरवाले इसपर आपत्ति जताते हैं. वहां ये बहुत आम परंपरा है जो शादी के पहले की जाती है. इस दौरान शादीशुदा मर्द और औरतें दुल्हा-दु्ल्हन को नहीं चूमते, बल्कि जिनकी शादी नहीं होती है वो युवा इस परंपरा को निभाते हैं.               


यह भी पढ़ें: हमेशा निशाना एक आंख बंद कर के ही क्यों लगाया जाता है, इसके पीछे है कमाल की साइंस