कई देशों में आपने देखा होगा कि एक महिला के कई पति होते हैं. लेकिन आखिर किन-किन देशों में नियम है कि वहां महिलाएं एक से ज्यादा पति रख सकती हैं? आज हम आपको बताएंगे कि किन देशों में महिलाओं को एक से ज्यादा पति रखने की आजादी है.

  


एक से ज्यादा पति रखने की परंपरा


दुनियाभर कुछ देशों में एक से ज्यादा पति रखने की परंपरा है. यहां महिलाएं कई शादियां करके कई पति रख सकती हैं. भारत के भी कुछ इलाकों में ये परंपरा है. हिमाचल प्रदेश के किन्‍नौर में जौनसार बावर और उत्तराखंड में जौनसार एक क्षेत्र है, जहां पर लोग बहुविवाह को सही करार देते हैं. दरअसल ये लोग खुद को पांडवों का वंशज बताते हैं. ये लोग इस बात पर यकीन करते हैं कि जिस तरह से द्रौपदी ने पांच पांडवों से शादी की थी, उसी तरह से उन्‍हें भी इस परंपरा को आगे बढ़ाना होगा. इसके अलावा निलगिरी में स्थित त्रावणकोर और दक्षिण भारत में कुछ समुदायों में भी महिलाओं को एक से ज्‍यादा पति रखने का अधिकार है.


उत्‍तरी नाइजीरिया


बता दें कि उत्‍तरी नाइजीरिया में इरिग्‍वे ट्राइब्‍स की महिलाओं को यह अधिकार है कि वो एक से ज्‍यादा पति रख सकती हैं. एक से ज्‍यादा पतियों को यहां पर को-हसबैंड्स कहा जाता है. इरिग्‍वे समुदाय में हालांकि सन् 1968 में काउंसिल ने वोट करके इसे गैर-कानूनी करार दे दिया था. लेकिन अभी तक कुछ लोग ऐसे हैं, जो इस प्रथा का पालन कर रहे हैं.


केन्या


बता दें कि अगस्‍त 2013 में केन्‍या में दो पुरुषों ने एक ह‍ी महिला से शादी करने की इच्‍छा जताई थी. क्योंकि वो दोनों ही उस महिला से प्‍यार करते थे. इस शादी के साथ ही महिलाओं को एक से ज्‍यादा शादी करने का अधिकरी मिला था. केन्‍या में बहुविवाह करने वाले लोगों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकती है.


चीन


चीन में बहुविवाह बहुत आम बात है. वहीं चीन के कब्‍जे वाले तिब्‍बत में भी महिलाएं एक से ज्‍यादा पति रख सकती हैं. यहां पर लोग मानते हैं कि बच्‍चों को एक से ज्‍यादा पिता का प्‍यार पाने का अधिकारी है. आमतौर पर दो भाई एक ही महिला से शादी कर सकते हैं. इस परंपरा को उन परिवारों में आगे बढ़ाया जाता है, जो गरीब हैं और अपनी प्रॉपर्टी का बंटवारा नहीं चाहते हैं. इस वजह से वो अपने छोटे खेतों को अपने पास रखते हैं और इस तरह से एक ही महिला से शादी करने से उनकी प्रॉपटी में इजाफा होता रहता है.


दक्षिण अमेरिका


दक्षिण अमेरिका के कुछ हिस्‍सों में भी महिलाएं एक से ज्‍यादा पति रख सकती हैं. दक्षिण अमेरिका की बोरोरो समुदाय में इस प्रथा का किया जाता है. वहीं अमेजन संस्‍कृति के 70 फीसदी लोग इस परंपरा में यकीन करते हैं. इसके अलावा टुपी-कावाहिब भी इसी परंपरा का पालन करते हैं.


ये भी पढ़ें: Birds Fly: फ्लाइट में सफर के दौरान दिख सकता है ये पक्षी, जानिए कितनी ऊंची है इसकी उड़ान